7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CWG 2022: पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन ने फाइनल में जगह बना पक्के किए मेडल, किदांबी श्रीकांत ने किया निराश

Birmingham CWG 2022: बैडमिंटन में पुरुष एकल के सेमीफाइनल मैच में किदांबी श्रीकांत को हार का सामना करना पड़ा है। वहीं लक्ष्य सेन ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फ़ाइनल में जगह बना ली है। इसके अलावा महिला सिंगल्स में पीवी सिंधु ने भी फ़ाइनल में जगह बनाई है।

less than 1 minute read
Google source verification
badmin.jpg

Commonwealth games 2022 day Boxing: बर्मिंघम में आयोजित 22वें कॉमनवेल्थ गेम्स के 10 वे दिन भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फ़ाइनल में जगह बना ली है। इसी के साथ भारत ने तीन सिल्वर मेडल पक्के कर लिए हैं। पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन ने अपने-अपने एकल मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल मुक़ाबले जीत लिए हैं। अब इन खिलाड़ियों के पास गोल्ड मेडल जीतने का सुनहरा मौका है।

महिला सिंगल्स सेमीफाइनल पीवी सिंधु -
पीवी सिंधु ने महिला सिंगल्स सेमीफाइनल में सिंगापुर की वाय जिया मिन को हराकर फ़ाइनल में जगह बना ली है। अब उनके पास गोल्डकोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स के मेडल का रंग बदलने का मौका है। सिंधु पिछले कॉमनवेल्थ गेम्स के फाइनल में भी पहुंची थी, जहां उनका सामना साइना नेहवाल से हुआ था। उस मैच में साइना ने सिंधु को हराकर गोल्ड मेडल जीता था। इस मुकाबले में सिंधु ने पहला गेम 21-19 के अंतर से जीता। वहीं दूसरे गेम में सिंधु ने जिया मिन को 21-17 से हारा दिया।

पुरुष सिंगल्स सेमीफाइनल लक्ष्य सेन -
पुरुष सिंगल्स सेमीफाइनल में लक्ष्य सेन ने सिंगापुर के जिया हेंग तेह को 21-10, 18-21, 21-16 के अंतर से हराया है। इसके साथ ही उन्होंने फाइनल में जगह बना ली है और कॉमनवेल्थ गेम्स में अपना पहला पदक पक्का कर लिया है। उन्होंने तीसरे गेम में आखिरी पांच प्वाइंट लेकर जीत हासिल की।

यह भी पढ़ें- नीतू घणघस और अमित पंघाल ने बॉक्सिंग में जीते गोल्ड, भारत की झोली में 15वां स्वर्ण

किदांबी श्रीकांत -
पुरुष सिंगल्स में भारत ने एक और खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। मलेशिया के यंग ने उन्हें 13-21, 21-19, 21-10 के अंतर से हराया। हालांकि, श्रीकांत के पास अभी भी कांस्य पदक जीतने का मौका है।