9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CWG 2022: रवि दहिया ने कुश्ती में गोल्ड जीतकर रचा इतिहास, 10-0 से दुश्मन को किया धराशाई

भारत के रवि दहिया ने 57 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड मेडल जीत लिया हैं। उन्होंने नाइजीरिया के एबिकेवेनिमो वेलसन को 10-0 से हराया। आपको बता दें रवि दहिया ने टेक्निकल सुपियोरिटी के दम पर यह फाइनल मैच जीता। जानिए रवि दहिया के मैच की पूरी रिपोर्ट।

less than 1 minute read
Google source verification
commonwealth games 2022 ravi dahiya won gold medal india

रवि दहिया का कमाल

commonwealth games 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 से बड़ी खबर सामने आ रही है। भारत के स्टार पहलवान रवि कुमार दहिया ने पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स में पदक जीत लिया है। आपको बता दें उनका पहला पदक ही गोल्ड है। रवि ने फ्रीस्टाइल 57 किलो वर्ग के फाइनल में नाइजीरिया के एबिकेवेनिमो विल्सन को 10-0 से हराया। भारत का कुश्ती में यह चौथा गोल्ड है। रवि ने इससे पहले पाकिस्तानी पहलवान को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। अब फाइनल में उन्होंने जीत हासिल कर भारत को गोल्ड जिताया है। ये उनके करियर की बहुत बड़ी उपलब्धि है।


भारत के पदक विजेता

11 गोल्ड: मीराबाई चानू, जेरेमी लालरिनुंगा, अंचिता शेउली, महिला लॉन बॉल टीम, टेबल टेनिस पुरुष टीम, सुधीर (पावर लिफ्टिंग), बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, दीपक पूनिया, रवि दहिया, विनेश फोगाट

11 सिल्वर; संकेत सरगरी, बिंदियारानी देवी, सुशीला देवी, विकास ठाकुर, भारतीय बैडमिंटन टीम, तूलिका मान, मुरली श्रीशंकर, अंशु मलिक, प्रियंका, अविनाश साबले, पुरुष लॉन बॉल टीम

11 ब्रॉन्ज: का गुरुराजा पुजारी, विजय कुमार यादव, हरजिंदर कौर, लवप्रीत सिंह, सौरव घोषाल, गुरदीप सिंह, तेजस्विन शंकर, दिव्या काकरन, मोहित ग्रेवाल, जैस्मिन, पूजा गहलोत

यह भी पढ़ें- CWG 2022: रवि कुमार दहिया ने पाकिस्तानी पहलवान को पटक कर फाइनल में किया प्रवेश