
Commonwealth Games 2022 Missing Pakistani Boxers: इंग्लैंड के बर्मिंघम में खेले गए कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के समापन के बाद एक चौंकने वाली खबर सामने आई है। पाकिस्तान के दो बॉक्सर सुलेमान बलूच और नजीर उल्लाह खान बमिर्ंघम में लापता हो गए हैं। पाकिस्तान बॉक्सिंग फेडरेशन (PBF) स्थानीय अधिकारियों की मदद से बॉक्सरों की तलाश कर रहा है। समा टीवी ने बताया कि नजीर और सुलेमान के यात्रा दस्तावेज अभी भी पीबीएफ के कब्जे में हैं।
सूत्रों के मुताबिक, दोनों पाकिस्तान रवाना होने से पहले हवाईअड्डे से लापता हो गए हैं। पाकिस्तान ओलंपिक संघ ने मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय समिति का गठन किया है। पीबीएफ के सचिव नासिर तांग ने इस खबर की पुष्टि की कि मुक्केबाज सुलेमान बलूच और नजीरुल्लाह टीम के इस्लामाबाद रवाना होने से कुछ घंटे पहले गायब हो गए। उन्होंने कहा, '"हम इन मुक्केबाजों को किसी भी कीमत पर देश का नाम खराब नहीं करने देंगे। ब्रिटिश पुलिस जल्द ही उन्हें ढूंढ़ लेगी।'
तांग ने कहा, 'उनके पासपोर्ट सहित यात्रा दस्तावेज अभी भी महासंघ के उन अधिकारियों के पास हैं जो मुक्केबाजी टीम के साथ खेलों में गए थे।' उन्होंने कहा कि टीम प्रबंधन ने ब्रिटेन में पाकिस्तान उच्चायोग और लंदन में संबंधित अधिकारियों को सुलेमान और नजीरुल्लाह के लापता होने के बारे में सूचित कर दिया है। तांग ने कहा कि लापता मुक्केबाजों के दस्तावेज पाकिस्तान से आने वाले सभी खिलाड़ियों के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के अनुसार रखे गए थे।
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में उतरते ही विराट कोहली बना देंगे ये रिकॉर्ड
उल्लेखनीय है कि हैवीवेट मुक्केबाज (86-92 किग्रा) नजीर को 16वें राउंड में नॉकआउट किया गया था, जबकि सुलेमान बलूच 32वें राउंड में लाइट वेल्टरवेट वर्ग (60-63.5 किग्रा) में हार गए थे। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के लिए पाकिस्तान के दल में पांच मुक्केबाज और चार अधिकारी शामिल थे।
पहले भी पाकिस्तानी खिलाड़ी हो चुका है गायब -
यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तानी खिलाड़ी किसी बड़े टूर्नामेंट के बाद गायब हो गए हो। इसी साल जून में हंगरी में फिना वर्ल्ड चैंपियनशिप के बाद राष्ट्रीय तैराक फैजान अकबर गायब हो गए थे। अकबर ने चैंपियनशिप में कंपीट तक नहीं किया था और बुडापेस्ट पहुंचने के कुछ ही घंटों बाद अपने पासपोर्ट और अन्य दस्तावेजों के साथ गायब हो गए।
यह भी पढ़ें- विल समीद ने जड़ा द हंड्रेड टूर्नामेंट का पहला शतक, सिर्फ चौके छक्के से ठोके 68 रन
समा टीवी ने बताया कि अकबर ने अपने रूममेट को बिना बताए बुडापेस्ट में अपने होटल से चेक आउट किया और फिर नहीं लौटे। जून के बाद से उसका पता नहीं चल सका है। 22 वर्षीय अकबर , जो चार बार के राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता हैं।
Updated on:
11 Aug 2022 11:33 am
Published on:
11 Aug 2022 11:31 am
बड़ी खबरें
View Allखेल
ट्रेंडिंग
