scriptCommonwealth Games 2022: संकेत सारगर ने वेटलिफ्टिंग में भारत के लिए जीता सिल्वर मेडल | Patrika News

Commonwealth Games 2022: संकेत सारगर ने वेटलिफ्टिंग में भारत के लिए जीता सिल्वर मेडल

locationनई दिल्लीPublished: Jul 30, 2022 05:02:09 pm

Submitted by:

Siddharth Rai

Commonwealth Games 2022: वेटलिफ्टर संकेत महादेव सरगर ने पुरुषों के 55 किलोग्राम भार वर्ग में सिल्वर मेडल जीता. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में यह भारत का पहला मेडल है।

310.jpg

Commonwealth Games 2022 Sanket Sargar medal: कॉमनवेल्थ गेम्स के 22वें एडिशन का आयोजिन बर्मिंघम में हो रहा है। इस टूर्नामेंट के दूसरे दिन भारत की झोली में पहला पदक आ गया है। वेटलिटर संकेत सरगर ने पुरुषों के 55 किग्रा भार वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल जीता है। संकेत की इस ऐतिहासिक जीत से पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ गई है।

चोट के चलते गोल्ड मेडल से चूके
महाराष्ट्र के सांगली के रहने वाले संकेत महादेव सरगर ने 248 किलोग्राम भार उठाकर यह मेडल अपने नाम किया। उन्हें क्लीन एंड जर्क के तीसरे प्रयास में हल्की चोट लगी जिसके चलते वह गोल्ड मेडल से चूक गए। इस मुक़ाबले में गोल्ड मेडल मलेशिया के बिन कासदान मोहम्मद अनीक ने जीता। मोहम्मद अनीक ने 249 किलोग्राम भार उठाया। वहीं संकेत ने स्नैच में 113 और क्लीन एंड जर्क में 135 किलोग्राम भार उठाया।

नेशनल रिकॉर्ड होल्डर हैं संकेत
इससे पहले पिछले साल दिसंबर में हुई कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में संकेत ने नेशनल रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल जीता था। तब उन्होंने स्नैच में 113 किलोग्राम का वजन उठाकर गोल्ड जीता था। इस लिफ्ट के साथ सरगर ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के लिए क्वालीफाई किया था।

संकेत सरगर को पिछले साल अक्टूबर के महीने में एनआईएस पटियाला में परीक्षण के माध्यम से भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुने गए थे। संकेत खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2020 और खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2020 के चैंपियन थे।

यह भी पढ़ें

Commonwealth Games 2022 से जुड़े सभी लाइव अपडेट



वेटलिफ्टिंग में भारत का दबदबा कायम
भारत 1990, 2002 और 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में वेटलिफ्टिंग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला देश रहा है। कॉमनवेल्थ गेम्स के इतिहास में वेटलिफ्टिंग में भारत 126 मेडल के साथ दूसरा सबसे सफल देश है। इन खेलों की वेटलिफ्टिंग स्पर्धा में उससे अधिक पदक सिर्फ ऑस्ट्रेलिया (159) ने जीते हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो