
नई दिल्ली। फिल्म बाहुबली से मशहूर हुई और सबके दिलों पर राज करने वाली अनुष्का शेट्टी यानि देवसेना न सिर्फ दिखने में सुंदर हैं बल्कि उनकी एक्टिंग के लोग भी कायल हैं। फिल्म बाहुबली-2 के आने के बाद अनुष्का शेट्टी के चाहने वालों की फैन-फॉलोइंग जिस तरह से बढ़ी है वह सबको पता है। लेकिन आपको पता है कि जिस देवसेना पर सभी लड़के आजकल जान छिड़कते हैं वह देवसेना भारतीय क्रिकेट टीम के एक दिग्गज खिलाड़ी को बेहद पसंद करती है।
पूरी दुनिया में 'द वॉल' के नाम से मशहूर दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ के खेल का मुरीद भला कौन नहीं होगा। अपने खेल के साथ-साथ द्रविड़ अपने जेंटलमैन स्टाइल से भी फैंस को अपना दीवाना बना लेने वाले बाहुबली 2 फेम अनुष्का शेट्टी यानि देवसेना भी उन पर अपना दिल हार चुकी हैं।
एक तमिल एंटरटेनमेंट पोर्टल को दिए दिए इंटरव्यू में देवसेना से जब उनके फेवरेट क्रिकेटर के बारे में पूछा गया, तो बिचा कुछ सोचे राहुल द्रविड़ का नाम लिया। उन्होंने कहा कि राहुल द्रविड़ मेरे फेवरेट क्रिकेटर रहे हैं। जब मैं बड़ी हो रही थी, तब से द्रविड़ ही मेरा क्रश थे। एक स्टेज पर ऐसा लगा, जैसे मुझे उनसे प्यार हो गया है।
बता दें राहुल द्रविड़ भारतीय टीम के वह बैट्समैन रहे हैं जिन्होंने भारत की टीम को कई बार मुसीबतों से उबारा है। इसके साथ ही भारत के लिए कई मैच जिताऊ पारिया भी खेली हैं। राहुल द्रविड़ टीम में हर ऑर्डर पर खेले हैं। यही नहीं जरूरत पड़ने पर द्रविड़ ने कीपिंग ग्लब्स भी पहने है और लंबे समय तक टीम इंडिया में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में अपनी अहम भूमिका निभाई। 16 साल के अपने इंटरनैशनल करियर में राहुल द्रविड़ ने वनडे क्रिकेट में 10 हजार से ज्यादा और टेस्ट क्रिकेट में 13 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। वहीं अनुष्का शेट्टी की बात करें तो फिल्म 'बाहुबली-2' के बाद वह काफी फेमस हुई हैं। फिल्म में अनुष्का शेट्टी ने उन्होंने देवसेना अमरेंद्र बाहुबली की पत्नी की भूमिका निभाई थी।
Updated on:
09 Nov 2017 12:44 pm
Published on:
09 Nov 2017 11:03 am
बड़ी खबरें
View Allखेल
ट्रेंडिंग
