25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Malaysia Masters: सेमीफाइनल में एचएस प्रणय हारे, भारत का अभियान हुआ खत्म

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी एचएस प्रणय मलेशिया मास्टर 500 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में हार गए हैं। इसके साथ ही भारत की इस बैडमिंटन टूर्नामेंट में दावेदारी खत्म हो गई है। बीते शुक्रवार पीवी सिंधु भी इस प्रतियोगिता से बाहर हो गई थी

less than 1 minute read
Google source verification
hs_pranoy.jpg

Malaysia Masters, HS Pranoy

Malaysia Masters, HS Pranoy: मलेशिया मास्टर 500 टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ी एचएस प्रणय (hs pranoy) सेमीफाइनल मुकाबले में हार गए हैं। इस हार के साथ ही भारत की बैडमिंटन की दावेदारी, इस प्रतियोगिता में खत्म हो गई है। इससे पहले साइना नेहवाल और पीवी सिंधु जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी इस प्रतियोगिता से बाहर हो चुके थे। मलेशिया के कुआलालंपुर में चल रहे इस टूर्नामेंट में पुरुष सिंगल में प्रणय को सेमीफाइनल में हांगकांग के NG Ka Long ने हराया

बढत की बाबजूद हारे प्रणय

मलेशिया मास्टर्स के सेमीफाइनल मुकाबले में हांगकांग के NG Ka Long पर पहले सेट में प्रणय ने 21-17 की बढ़त बना ली थी लेकिन अगले दौरान में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। NG Ka Long ने प्रणय को 21-17 9-21 17-21 से हराया। इस मुकाबले से पहले प्रणय और NG Ka Long कैरियर का रिकॉर्ड 4-4 की बराबरी पर था। हालांकि पिछले मुकाबले में वह इस खिलाड़ी पर भारी पड़े थे। लेकिन पहले सेट जीतने के बाद भी प्रणय को इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें - जब मुरली विजय को हो गया था दिनेश कार्तिक की पत्नी निकिता वंजारा से प्यार, तबाह हो गई थी कार्तिक की वैवाहिक जिंदगी

शुरुआत के मुकाबले में प्रणय शटल पर अच्छे से सर्विस कर रहे थे लेकिन इसके बाद दूसरे और तीसरे सेट में नियंत्रण उनके रैकेट से बाहर हो गया और प्रणय ने कई गलतियां की। इसी का फायदा उठाकर हांगकांग के NG Ka Long ने दूसरे और तीसरे सेट में आगे होगे हो गए और शानदार वापसी करते हुए अपने चिर प्रतिद्वंदी खिलाड़ी को इस टूर्नामेंट में हरा दिया।