22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत ने बदला फैसला, बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में लेगी भाग, गेम्स फेडरेशन ने की पुष्टि

भारत ने राष्ट्रमंडल खेलों को लेकर अपना फैसला बदल दिया है. दरअसल, भारत अगले साल बर्मिंघम में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों में अपनी हॉकी टीम को भेजने का फैसले का निर्णय लिया है.

less than 1 minute read
Google source verification
hockey6_1.png

भारतीय हॉकी टीम

भारत ने राष्ट्रमंडल खेलों को लेकर अपना फैसला बदल दिया है. दरअसल, भारत अगले साल बर्मिंघम में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों में अपनी हॉकी टीम को भेजने का फैसले का निर्णय लिया है. राष्ट्रमंडल खेल महासंघ के एक अधिकारी ने कहा कि अगर भारत की हॉकी टीम कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए क्वालीफाई करती है तो बर्मिंघम में खेले जाने वाले राष्ट्रमंडल खेलों में भाग लेगी. सीजीए के अधिकारी ने यह बयान शनिवार को भुवनेश्वर में दिया. 2022 बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में अपनी हॉकी टीम भेजने का भारत का निर्णय भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के हस्तक्षेप के बाद आया

पहले हॉकी इंडिया ने नहीं भेजने का किया था फैसला

हॉकी इंडिया ने इस साल के शुरूआत में ही कहा था कि वह साल 2022 में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स में अपनी टीम को बर्मिंघम नहीं भेजेगी. हॉकी इंडिया ने इसका कारण देते हुए कहा था कि कोरोना संक्रमण के खतरे और हांगझोउ में होने वाले एशियन गेम्स में बहुत कम दिनों का अंतर है ऐसे में टीम को भेजना ठीक नहीं होगा. भारतीय टीम के लिए एशियाई गेम्स पेरिस में होने वाले ओलंपिक के लिए क्वालीफायर हैं.

28 जुलाई से शुरू होंगे राष्ट्रमंडल खेल

अगले साल 28 जुलाई को बर्मिंघम में राष्ट्रमंडल खेलों का आयोजन होने वाला है. यह 28 जुलाई से लेकर 8 अगस्त तक चलेंगे. इसके बाद 10 सिंतबर से हांगझोउ में एशियाई खेलों का आयोजन होने वाला है. ऐसे में भारतीय हॉकी टीम के पास बहुत कम समय है. जिसे देखते हुए हॉकी इंडिया ने राष्ट्रमंडल खेलों में टीम भेजने से इनकार किया था.