31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अनुभवी रोहन बोपन्ना का कमाल, ATP मास्टर्स मैच जीतने वाले बने सबसे उम्रदराज टेनिस खिलाड़ी

Rohan Bopanna: मोंटे कार्लो मास्टर्स के अंतिम-32 मुकाबले में भारत और अमेरिकी की पुरुष युगल जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्जेंटीना के फ्रांसिस्को सेरुंडोलो और चिली के एलेजांद्रो टेबिलो की जोड़ी को 1 घंटे छह मिनट में 6-3, 7-5 से हराया।

2 min read
Google source verification
Rohan bopanna

भारत के अनुभवी टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना ने टेनिस से संन्यास लिया (photo - rohan bopanna/X)

Rohan Bopanna: अनुभवी भारतीय टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने अमेरिकी जोड़ीदार बेन शेल्टन संग मोंटे कार्लो मास्टर्स के शुरुआती दौर के पुरुष युगल मुकाबले में जीत दर्ज की। इसके साथ ही बोपन्ना ने अपने नाम एक और उपलब्धि जोड़ ली है। दरअसल, वह 45 वर्ष और एक महीने की उम्र में एटीपी मास्टर्स 1000 लेवल के एकल या युगल में मैच जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए।

मोंटे कार्लो मास्टर्स के अंतिम-32 मुकाबले में भारत और अमेरिकी की पुरुष युगल जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्जेंटीना के फ्रांसिस्को सेरुंडोलो और चिली के एलेजांद्रो टेबिलो की जोड़ी को 1 घंटे छह मिनट में 6-3, 7-5 से हराया। इस जीत के साथ बोपन्ना और शेल्टन की जोड़ी अंतिम-16 में पहुंच गई, जहां उसका सामना तीसरी वरीयता प्राप्त इटली के सिमोन बोलेली और एंड्रिया वावास्सोरी की जोड़ी से होगा।

यह भी पढ़ें- फ्लेमिंग और धोनी के पास कोई प्लान नहीं… सीएसके के पूर्व खिलाड़ी शेन वॉटसन ने लगाए गंभीर आरोप

एटीपी की ओर से सोशल मीडिया पर भारतीय टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना के रिकॉर्ड तोड़ने की जानकारी सोशल मीडिया पर दी गई है। हालांकि उन्होंने किसका रिकॉर्ड तोड़ा है, इस संबंध पुरुषों की पेशेवर टेनिस की वैश्विक संस्था की ओर से किसी तरह की जानकारी साझा नहीं की है। वैसे पुरुष एकल स्पर्धा में एटीपी मास्टर्स 1000 लेवल मैच जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी का रिकॉर्ड क्रोएशिया के इवो कार्लोविक के नाम है, जिन्होंने जिन्होंने 2019 में इंडियन वेल्स में 40 साल की उम्र में भारत के प्रजनेश गुणेश्वरन को हराया था।

अनुभवी भारतीय टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना पिछले वर्ष ओपन युग में ग्रैंड स्लेम जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने थे। उन्होंने 2024 में अपने ऑस्ट्रेलियाई जोड़ीदार मैथ्यू एब्डेन संग ऑस्ट्रेलियन ओपन का पुरुष युगल खिताब अपने नाम किया था। इस उपलब्धि के साथ रोहन बोपन्ना को युगल में पहली बार विश्व नंबर एक खिलाड़ी बनने में भी मदद मिली थी। इतना ही नहीं, मार्च 2024 में रोहन बोपन्ना ( ऑस्ट्रेलियाई जोड़दार मैथ्यू एब्डेन) मियामी ओपन में सबसे उम्रदराज एटीपी मास्टर्स 1000 चैंपियन बने थे।

यह भी पढ़ें- भारत के खिलाफ टेस्‍ट डेब्यू करने वाले इस 27 वर्षीय ऑस्ट्रेलियन ओपनर ने अचानक लिया संन्यास, बेहद डराने वाली है वजह

Story Loader