5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indonesia Open 2023: लक्ष्य सेन और किदांबी आसान जीत के साथ दूसरे दौर में, प्रियांशु को मिला वॉकओवर

राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन और उनके हमवतन किदांबी श्रीकांत ने बुधवार को अपने प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ बुधवार को इंडोनेशिया ओपन वर्ल्ड टूर सुपर 1000 टूर्नामेंट में पुरुष एकल प्रतियोगिता के दूसरे दौर में पहुंच गए।  

2 min read
Google source verification
,

Indonesia Open 2023: राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन और उनके हमवतन किदांबी श्रीकांत ने बुधवार को अपने प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ बुधवार को इंडोनेशिया ओपन वर्ल्ड टूर सुपर 1000 टूर्नामेंट में पुरुष एकल प्रतियोगिता के दूसरे दौर में पहुंच गए। विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाले और विश्व में 20वें स्थान पर काबिज लक्ष्य ने 11वें स्थान पर काबिज मलेशिया के जी जिया ली को महज 32 मिनट में 21-17, 21-13 के स्कोर से हरा दिया। श्रीकांत ने चीन के लियू गुआंग झू को हराया। बाहर निकलने की रणनीति का प्रदर्शन करते हुए 21-13 21-19 से हराया। इस तरह दुनिया में 22वें नंबर के श्रीकांत ने दुनिया के 13वें नंबर के ल्यू पर दबदबा जारी रखा। श्रीकांत ने चीनी खिलाड़ी को पांचों बार हराया है और प्रत्येक प्रतियोगिता जीती है। हालांकि, लक्ष्य और श्रीकांत अगले दौर में भिड़ेंगे, जिससे एक भारतीय खिलाड़ी की हार तय है।

दूसरे दौर में प्रियांशु राजावत भी

भारत के प्रियांशु राजावत भी भी अपनी जगह बनाने में सफल रहे। थाईलैंड के कुनलावुत विटिडसन को मैच में वाकओवर मिला। राजावत की हालांकि दूसरे दौर में राह आसान नहीं होगी क्योंकि उनका सामना दूसरी वरीयता प्राप्त स्थानीय एंथनी सिनिसुका गिंटिंग और डेनमार्क के हेंस-क्रिस्टियन सोलबर्ग विटिंगस के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा।

आकर्षि कश्यप को हार का सामना करना पड़ा

भारत की एक युवा महिला खिलाड़ी आकर्षी कश्यप को महिला एकल के शुरूआती दौर में हार का सामना करना पड़ा। कोरिया की दूसरी वरीयता प्राप्त आन से यंग को आकर्षि ने अपराजेय रखा जिसे 10-21 4-21 से हार का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें- Lionel Messi: फीफा वर्ल्ड कप 2026 में नहीं खेलेंगे विश्व चैंपियन लियोनल मेसी


पहले दौर में भी सिंधु ने बाजी मारी

भारत की शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने स्थानीय चैलेंजर ग्रिगोरिया मरिस्का तुनजुंग को सीधे गेमों में हरा दिया। इस साल मलेशिया मास्टर्स और मैड्रिड मास्टर्स में उन्हें इंडोनेशियाई खिलाड़ी से हार माननी पड़ी थी। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधू ने अपने पिछले दो मैच पहले दौर में गंवाये थे, उन्होंने अपनी इंडोनेशियाई प्रतिद्वंद्वी को 38 मिनट में 21-19 21-15 से हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। अगले दौर में तीसरी वरीयता प्राप्त ताई जु यिंग का सामना करने के बाद सिंधु की आगे की राह आसान नहीं होगी।

यह भी पढ़ें- Lionel Messi: फीफा वर्ल्ड कप 2026 में नहीं खेलेंगे विश्व चैंपियन लियोनल मेसी