खेल

अचानक इस खिलाड़ी की मौत से मोहम्मद सिराज हुए स्तब्ध, कहा- जिंदगी की गारंटी नहीं होती

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज पुर्तगाली फुटबॉलर डियोगो जोटा के आकस्मिक निधन से बेहद दुखी हैं। जोटा की याद में सिराज ने मैदान पर भावुक श्रद्धांजलि अर्पित की।सिराज ने जोटा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा "जिंदगी की कोई गारंटी नहीं,"।

2 min read
Jul 12, 2025
Mohammad Siraj in Lords test (Photo- IANS)

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज पुर्तगाल और लिवरपूल के फॉरवर्ड डियोगा जोटा के निधन से बेहद दुखी हैं। मोहम्मद सिराज मानते हैं कि जिंदगी की कोई गारंटी नहीं होती। हमें यह नहीं पता होता कि कल क्या होने वाला है। शुक्रवार को तीसरे टेस्ट मैच के दौरान जब लंच के बाद सिराज ने इंग्लैंड के बल्लेबाज जेमी स्मिथ को आउट किया, तो अपने हाथों से नंबर-20 का इशारा किया। यह जोटा की लिवरपूल जर्सी का नंबर है।

जोटा और उनके भाई आंद्रे सिल्वा गुरुवार को कार हादसे में अपनी जान गंवा बैठे थे। यह दुर्घटना स्पेन के जमोरा प्रांत में हुई।बीसीसीआई ने 'एक्स' पर सिराज का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कहा, "डियोगा जोटा के निधन के बारे में जानकर मैं भावुक हो गया। मैं पुर्तगाल का फैन हूं, क्योंकि क्रिस्टियानो रोनाल्डो भी उसी टीम के लिए खेलते हैं।"

ये भी पढ़ें

Munaf Patel: कभी 35 रुपए के लिए करता था दिहाड़ी, क्रिकेटर बन भारत को बनाया विश्वविजेता

जोटा की मौत से सिराज स्तब्ध

31 वर्षीय तेज गेंदबाज ने कहा, "जिंदगी बहुत अप्रत्याशित है। हम चीजों के लिए बहुत संघर्ष करते हैं, लेकिन यह भी नहीं पता कि कल क्या होगा। जिंदगी की कोई गारंटी नहीं होती। डियोगा जोटा की मौत की खबर चौंकाने वाली थी। मुकाबले के दूसरे दिन मुझे विकेट मिले, इसलिए मैं उनके लिए यह इशारा करना चाहता था। यह डियोगा जोटा के प्रति सम्मान जताने का मेरा तरीका था।"

मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड की पहली पारी में 85 रन देकर दो विकेट चटकाए, जबकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट लेकर इंग्लैंड को पहली पारी में 387 रन पर समेट दिया। मोहम्मद सिराज इस समय शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में दो विकेट अपने नाम किए थे। इसके बाद एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट की पहली पारी में सिराज ने 70 रन देकर छह विकेट झटके। इस मुकाबले में सिराज ने कुल सात विकेट अपने नाम किए, जिसने भारत को एजबेस्टन में पहली बार टेस्ट मैच जिताने में मदद की।

ये भी पढ़ें

दिनेश कार्तिक की तरह इस क्रिकेटर को मिला पत्नी से धोखा, तलाक लेकर टीम के साथी खिलाड़ी से की शादी

Also Read
View All

अगली खबर