scriptMalaysia Masters 2025: किदांबी श्रीकांत ने किया मलेशिया मास्टर्स के मुख्य ड्रॉ के लिए क्वालीफाई | Patrika News
खेल

Malaysia Masters 2025: किदांबी श्रीकांत ने किया मलेशिया मास्टर्स के मुख्य ड्रॉ के लिए क्वालीफाई

स्टेडियम एक्सियाटा एरिना केएल स्पोर्ट्स सिटी में खेले गये मुकाबले में किदांबी श्रीकांत ने चीनी ताइपे के शटलर कुओ कुआन-लिन और हुआंग यू काई को हराकर मुख्य ड्रॉ में जगह बनाई।

भारतMay 21, 2025 / 11:28 am

Siddharth Rai

भारत के प्रमुख बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत (BFI offical Site)

Malaysia Masters 2025: भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने मलेशिया मास्टर्स 2025 टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरुष सिंगल्स के मुख्य ड्रॉ में जगह बना ली है। मंगलवार को खेले गए क्वालीफाइंग मुकाबलों में श्रीकांत ने चीनी ताइपे के दो खिलाड़ियों को हराकर यह सफलता हासिल की।
पहले मुकाबले में श्रीकांत ने कुओ कुआन-लिन को सिर्फ 29 मिनट में 21-8, 21-13 से हराकर आसान जीत दर्ज की। दूसरा मैच थोड़ा मुश्किल था, जहां उनका सामना दुनिया के 86वें नंबर के खिलाड़ी हुआंग यू काई से हुआ। श्रीकांत पहला गेम हार गए थे, लेकिन शानदार वापसी करते हुए उन्होंने 9-21, 21-12, 21-16 से जीत हासिल की।

अन्य भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन

श्रीकांत के अलावा पुरुष सिंगल्स में दो और भारतीय खिलाड़ी भी उतरे थे, लेकिन वे मुख्य ड्रॉ में नहीं पहुंच सके। थारुन मन्नेपल्ली को थाईलैंड के पैनिचाफोन तीरात्सकुल ने 21-13, 23-21 से हरा दिया। शंकर सुब्रमण्यन ने अच्छा संघर्ष किया, लेकिन उन्हें चीन के जुआन चेन झू से 22-20, 22-20 से हार मिली।

महिला सिंगल्स में भी हार

महिला एकल वर्ग में भारत की अनमोल खरब को भी हार का सामना करना पड़ा। उन्हें चीनी ताइपे की हंग यी-टिंग ने 21-14, 21-18 से हराया।

Hindi News / Sports / Malaysia Masters 2025: किदांबी श्रीकांत ने किया मलेशिया मास्टर्स के मुख्य ड्रॉ के लिए क्वालीफाई

ट्रेंडिंग वीडियो