scriptMalaysia Masters: फाइनल में भारतीय शटलर किदांबी श्रीकांत की चीनी खिलाड़ी ली शिफेंग से होगी भिड़ंत | Malaysia Masters: Kidambi Srikanth to take on Li Shi Feng in final on Sunday | Patrika News
खेल

Malaysia Masters: फाइनल में भारतीय शटलर किदांबी श्रीकांत की चीनी खिलाड़ी ली शिफेंग से होगी भिड़ंत

Kidambi Srikanth: 2019 इंडिया ओपन में उपविजेता रहने के बाद श्रीकांत का यह पहला BWF विश्व टूर फाइनल है। उनका आखिरी खिताब 2017 में आया था, जिस साल उन्होंने चार रजत पदक जीते थे। कभी

भारतMay 24, 2025 / 06:54 pm

satyabrat tripathi

Kidambi Srikanth

Kidambi Srikanth (Photo Credit: IANS)

Malaysia Masters: भारतीय शटलर किदांबी श्रीकांत शनिवार को मलेशिया मास्टर्स सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट में जापान के युशी तनाका पर सीधे गेम में जीत के साथ छह साल में बीडब्ल्यूएफ इवेंट में अपने पहले पुरुष एकल फाइनल में पहुंचे। 2023 विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता 32 वर्षीय श्रीकांत ने शानदार प्रदर्शन किया, उन्होंने अपने पुराने फॉर्म की झलक दिखाते हुए तेज नेट प्ले और आक्रामक शॉट-मेकिंग के साथ दुनिया के 23वें नंबर के खिलाड़ी तनाका को रोमांचक मुकाबले में 21-18, 24-22 से हराया।
2019 इंडिया ओपन में उपविजेता रहने के बाद श्रीकांत का यह पहला BWF विश्व टूर फाइनल है। उनका आखिरी खिताब 2017 में आया था, जिस साल उन्होंने चार रजत पदक जीते थे। कभी विश्व में नंबर 1 रहे श्रीकांत हाल के वर्षों में फॉर्म और फिटनेस में गिरावट से जूझते हुए रैंकिंग में 65वें स्थान पर खिसक गए हैं।
यह भी पढ़ें

ENG vs IND: इंग्लैंड की सरजमीं पर भारत खेलेगा टेस्ट सीरीज, जानें कब और कहां होगा मैच

छह साल के अंतराल के बाद फाइनल में पहुंचने पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए श्रीकांत ने कहा, “काफी खुश हूं। शारीरिक रूप से, मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं, लेकिन यह भी सच है कि मैंने पिछले साल बहुत ज़्यादा मैच नहीं खेले हैं, क्वालीफ़ाइंग खेल रहा हूं, इसलिए शायद मैच खेलने का वह अनुभव खो गया हूं। और हां, इस बार किसी तरह सब ठीक हो गया।”
उन्होंने कहा, “मैंने पिछले महीने कड़ी मेहनत की है। बहुत लंबे समय के बाद मिली ये जीत ही मेरी भावनाएं हैं।” पूर्व विश्व नंबर-1 किदांबी श्रीकांत पिछले कुछ सत्रों में फॉर्म और फिटनेस संबंधी समस्याओं के कारण खराब दौर से गुजर रहे थे।
यह भी पढ़ें

केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह को क्यों नहीं बनाया गया भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान? सामने आई यह वजह

किदांबी श्रीकांत अब रविवार को फाइनल में चीन के ली शि फेंग से भिड़ेंगे। दोनों खिलाड़ियों के बीच आमने-सामने का रिकॉर्ड चीनी खिलाड़ी के पक्ष में है, जिसने चार मुकाबलों में तीन जीत दर्ज की हैं।

Hindi News / Sports / Malaysia Masters: फाइनल में भारतीय शटलर किदांबी श्रीकांत की चीनी खिलाड़ी ली शिफेंग से होगी भिड़ंत

ट्रेंडिंग वीडियो