28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्रिकेट मैदान पर फिर वापसी करेंगे क्लार्क

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क क्रिकेट मैदान पर शीघ्र ही वापसी करने जा रहे हैं और वह 20 फरवरी को वेस्टर्न सबअर्ब्स की तरफ से रैंडविक पीटरशैम के खिलाफ प्रथम श्रेणी मैच खेलेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क क्रिकेट मैदान पर शीघ्र ही वापसी करने जा रहे हैं और वह 20 फरवरी को वेस्टर्न सबअर्ब्स की तरफ से रैंडविक पीटरशैम के खिलाफ प्रथम श्रेणी मैच खेलेंगे।

34 वर्षीय क्लार्क ने पिछले वर्ष अगस्त में इंग्लैंड के हाथों एशेज सीरीज की हार के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। क्लार्क ने कहा ''वास्तविकता में देखा जाए तो मैं कोई वापसी नहीं कर रहा हूं, क्योंकि मैंने तो सिर्फ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी, लेकिन अभी तो मैं श्रेणी क्रिकेट खेलूंगा। मुझे कुछ सप्ताह पहले यह मैच खेलने का आमंत्रण मिला था जिसे मैंने स्वीकारा।''

उन्होंने कहा, ''चार महीनों तक क्रिकेट से दूर रहना जबर्दस्त रहा। मेरे शरीर ने भी इसका पूरा आनंद उठाया। इसी दौरान मुझे महसूस हुआ कि क्रिकेट मेरे खून में रचा बसा है और मैं इससे दूर नहीं रह सकता हूं। इसके चलते मैं वेस्टर्न सबअब्र्स की तरफ से श्रेणी मैच खेलूंगा। मैं टी-20 प्रारुप में बड़े स्तर पर भी खेलना चाहूंगा और फिटनेस का साथ रहा तो अगली गर्मियों में बिग बैश लीग और इंडियन प्रीमियर लीग में भी खेलना चाहूंगा।''

क्लार्क ने 12 वर्ष के अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 115 टेस्ट मैचों में 49.10 की औसत से 8643 रन बनाए। वहीं 245 अंतराराष्ट्रीय वन-डे में 44.58 की औसत से 7981 रन बनाए।

बड़ी खबरें

View All

खेल

ट्रेंडिंग