
Nethra kumanan
टोक्यो ओलंपिक में नेत्रा कुमानन बतौर भारतीय महिला नौका चालक टिकट पाने वाली पहली महिला हैं। बता दें कि नेत्रा ने ओमान में एशियाई क्वालिफायर की लेजर रेडियल स्पर्धा में पहला स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही उन्हें ओलंपिक का टिकट भी मिल गया। 23 साल की नेत्रा इंजीनियरिंग की छात्रा है। वह दो बार नेषनल चैंपियनषिप जीत चुकी हैं। इसके साथ ही पिछले साल उन्होंने विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था। नेत्रा ने सेलिंग एसोसिएशन की ओर से आयोजित ग्रीष्म कालीन नौकायन में भाग लिया था। इसके बाद से ही नौकायन उनके जीवन का हिस्सा बन गया। नेत्रा अन्य खेलों में भी हिस्सा ले चुकी हैं।
पहली बार हुआ है ऐसा
एशियाई नौकायन महासंघ के अध्यक्ष मानव श्राफ का कहना है कि यह पहली है जब किसी भारतीय नौका चालक ने ‘क्वालीफायर’ में पहला स्थान प्राप्त कर सीधे ओलंपिक का टिकट हासिल किया हो। इससे पहले नौ पुरुष ओलंपिक नौका चालकों को ओलंपिक ड्रॉ में स्थान नहीं भर पाने के कारण भाग लेने का मौका दिया गया। वहीं नेत्रा का कहना है कि यह उनका पहला ओलंपिक है और वे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगी। साथ ही उन्हें उम्मीद है कि यह ओलंपिक उनके लिए आगे के रास्ते खोलेगा।
टेनिस, बॉस्केटबॉल और डांस में थी दिलचस्पी
नौकायान से पहले नेत्रा कई खेलों में हाथ आजमा चुकी हैं। 12 साल की उम्र तक उनकी दिलचस्पी टेनिस, साइकिल दौड़ और बास्केटबॉल जैसे खेलों में थी। हालांकि नौकायन से जुड़ने के बाद उनकी जिंदगी में परिवर्तन आया और उन्होंने अपनी मंजिल बदल ली। इसके बाद उन्होंने नौकायान की ओर अपना पूरा ध्यान लगा दिय। उन्होंने साल 2014 और 2018 के एशियाई खेलों में भाग लिया। नेत्रा अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को देती है। उनका कहना है कि वह आज जो कुछ भी हैं, अपने माता-पिता के कारण ही हैं।
पिता ने हर कदम पर साथ दिया
नेत्रा का कहना है कि माता-पिता ने हमेषा उनका भावनात्मक और आर्थिक रूप से साथ दिया। नेत्रा का कहना है कि खासतौर पर उनके पिता ने हर कदम पर उनका साथ दिया। साथ ही उनका कहना है कि पिता ने हमेषा उनका समर्थन किया है और इसके लिए माता-पिता को आभार व्यक्त करना बहुत छोटी चीज है। साथ ही नेत्रा का कहना है कि टोक्यो ओलंपिक साल 2024 में पेरिस में शीर्ष खिलाड़ियों के साथ प्रतिस्पर्धा करने की ओर उनका पहला कदम है।
Published on:
20 Apr 2021 06:56 pm
बड़ी खबरें
View Allखेल
ट्रेंडिंग
