
Paralympics Ukraine
यूक्रेन के एथलीटों ने शानदार खेल का परिचय देते हुए शनिवार को पैरालंपिक में तीन स्वर्ण पदक सहित कुल सात पदक जीत लिए हैं। बीजिंग पैरालंपिक में प्रतियोगिता के पहले दिन, चीन तक पहुंचने के लिए एक कठिन यात्रा तय करने के बाद यूक्रेन के खिलाड़ियों ने इस उपलब्धि को हासिल किया है। यूक्रेन में हालात ठीक नहीं हैं ऐसे में अपने परिवारजनों को छोड़कर दूसरे देश जाना और इस तरह के कठिन समय में विश्व मंच पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करना वाकई गर्व की बात है। यूक्रेन के एथलीटों ने 3 स्वर्ण पदक, 3 रजत और एक कांस्य पदक जीता है।
तीन स्वर्ण पदकों के साथ यूक्रेन की टीम बीजिंग पैरालंपिक अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। जो काफी बड़ी बात है और राष्ट्र के लिए अंधेरे के समय में कुछ प्रकाश की किरण लेकर आती है। यूक्रेन के 33 वर्षीय एथलीट ग्रिगोरी वोवचिन्स्की ने कहा, 'मैंने प्रतियोगिता के बारे में सोचने की कोशिश की, लेकिन आज यह मुश्किल है। अधिक महत्वपूर्ण जीवन है। हमारे लोग, हमारे बच्चे हैं।'
स्वर्ण पदक जीतने वाले इस एथलीट ने आगे कहा, 'मैं इस दौड़ को यूक्रेन में शांति और वहां के लोगों को समर्पित करता हूं।' दौड़ में 11वें स्थान पर रहे जापान के उनके मित्र केइची सातो ने कहा, 'वे दिन में पहले चर्चा कर रहे थे कि उन्हें दुनिया में शांति को बढ़ावा देने के लिए अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है।'
बता दें कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन पर 'स्पेशल मिलिटरी ऑपरेशन' का एलान करके सबको हैरान कर दिया था। रूसी राष्ट्रपति के इस एलान के बाद यूक्रेन की राजधानी कीव समेत देश के अन्य हिस्सों में लगातार धमाके हो रहे हैं। वहीं पूरे यूक्रेन में मातम पसरा हुआ है।
Updated on:
05 Mar 2022 05:07 pm
Published on:
05 Mar 2022 04:54 pm
बड़ी खबरें
View Allखेल
ट्रेंडिंग
