12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगर मेरी कप्तानी की समीक्षा करनी है तो जनहित याचिका लगाओः धोनी

टीम इंडिया को अॉस्ट्रेलिया के हाथों लगातार तीन मैच हार सीरीज गंवानी पड़ी है। जिसकी वजह से कप्तान महेंद्र सिंह धोनी निशाने पर आ गए हैं।

2 min read
Google source verification

image

balram singh

Jan 18, 2016

टीम इंडिया को अॉस्ट्रेलिया के हाथों लगातार तीन मैच हार सीरीज गंवानी पड़ी है। जिसकी वजह से कप्तान महेंद्र सिंह धोनी निशाने पर आ गए हैं।

हार के बाद धोनी ने संवाददाता सम्मेलन में मजाकिया लहजे में कहा कि यदि मैं अपने प्रदर्शन की समीक्षा शुरू कर देता हूं तो यह हितों का टकराव होगा। हमें कप्तान के रूप में मेरे प्रदर्शन का आकलन करने के लिए जनहित याचिका दायर करनी होगी। साथ ही उन्होंने आगे कहा कि हमारी बल्लेबाजी अच्छी हो रही है पर टीम को गेंदबाजों की गलतियों का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है क्योंकि वे कम अनुभवी हैं।

उन्होंने आगे कहा कि हमारी हार के जो भी कारण है, वो कप्तान से जुड़े मुद्दे नहीं हैं क्योंकि अभी मैं कप्तान हूं और बाद में कोई दूसरा कप्तान होगा। यहां सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि हमें उन क्षेत्रों पर गौर करना चाहिए, जिनमें हम कमजोर है।
MS Dhoni and virat kohli

गेंदबाजी आक्रमण अनुभवहीन-
धोनी के अनुसार टीम में सीम गेंदबाजी का ऑलराउंडर नहीं है। उन्होंने कहा कि आप सीरीज पर गौर करो तो देखेंगे कि हमारे पास अपेक्षाकृत अनुभवहीन गेंदबाजी आक्रमण है। इशांत शर्मा ने काफी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेली है लेकिन वह इस प्रारूप में नियमित तौर पर नहीं खेला है। उमेश यादव टीम से अंदर बाहर होता रहा है और बाकी अन्य हैं जिन्होंने यहां पदार्पण किया।
Rohit Sharma

रोहित-विराट महत्वपूर्ण खिलाड़ी
धोनी ने कहा कि भारतीय बल्लेबाजों में छोटे प्रारूप में रोहित शर्मा सर्वश्रेष्ठ हैं। आज जिस तरह से उसने अपनी पारी संवारी वह पहले दो मैचों से थोड़ी भिन्न थी लेकिन वह वास्तव में मैच का अच्छा आकलन करता है। विराट ऐसा खिलाड़ी है जिस पर हम भविष्य के लिए गौर कर सकते हैं।