टीम इंडिया को अॉस्ट्रेलिया के हाथों लगातार तीन मैच हार सीरीज गंवानी पड़ी है। जिसकी वजह से कप्तान महेंद्र सिंह धोनी निशाने पर आ गए हैं।
हार के बाद धोनी ने संवाददाता सम्मेलन में मजाकिया लहजे में कहा कि यदि मैं अपने प्रदर्शन की समीक्षा शुरू कर देता हूं तो यह हितों का टकराव होगा। हमें कप्तान के रूप में मेरे प्रदर्शन का आकलन करने के लिए जनहित याचिका दायर करनी होगी। साथ ही उन्होंने आगे कहा कि हमारी बल्लेबाजी अच्छी हो रही है पर टीम को गेंदबाजों की गलतियों का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है क्योंकि वे कम अनुभवी हैं।
उन्होंने आगे कहा कि हमारी हार के जो भी कारण है, वो कप्तान से जुड़े मुद्दे नहीं हैं क्योंकि अभी मैं कप्तान हूं और बाद में कोई दूसरा कप्तान होगा। यहां सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि हमें उन क्षेत्रों पर गौर करना चाहिए, जिनमें हम कमजोर है।
