PKL 12: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) का 12वां सीजन बेहद रोमांचक होने वाला है। हाल ही में संपन्न हुए प्रो कबड्डी लीग 2025 की नीलामी में कई बड़े खिलाड़ियों को साइन किया गया, जहां अधिकांश ने अपनी टीमों को मजबूत बनाने के लिए हाई प्रोफाइल खिलाड़ियों पर खूब धनवर्षा की। हालांकि कुछ ऐसे भी की खिलाड़ी है, जिन्हें प्रतिभा और रिकॉर्ड के बावजूद कोई खरीदार नहीं मिला। इन खिलाड़ियों में परदीप नरवाल, साहिल गुलिया उन नामों में से एक हैं। हालांकि यह हैरान करने वाला रहा कि क्योंकि कुछ अनुभवी और शानदार रिकॉर्ड रखने वाले खिलाड़ियों को खरीदने का मौका छोड़ दिया, जोकि संबंधित टीमों की रणनीति में व्यापक बदलाव का संकेत देता है। आइए, प्रो कबड्डी लीग सीजन-12 में अनसोल्ड रहे 10 बड़े खिलाड़ियों पर डालते हैं नजर, जिन्हें किसी टीमों द्वारा खरीदने में दिलचस्पी नहीं लेना हैरान करने वाला रहा।
रोहित पूनिया- प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन की नीलामी में रोहित पूनिया अनसोल्ड रहे। यह तब है जब डिफेंडर ने पिछले सीजन 24 टैकल पॉइंट हांसिल किए थे, लेकिन इस सीजन उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला। इस लिहाज से वह सीजन 12 से बाहर हो गए हैं।
साहिल गुलिया- प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन की नीलामी में साहिल गुलिया अनसोल्ड रहे। उन्होंने सीजन 11 तक तमिल थलाइवाज के साथ चार सीजन बिताए थे। पिछले सीजन में उन्होंने 11 टैकल पॉइंट बनाए थे, लेकिन PKL 2025 ऑक्शन में उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला।
अभिषेक एस मनोकरन- तमिल थलाइवाज के पूर्व डिफेंडर अभिषेक एस मनोकरन को प्रो कबड्डी लीग सीजन 12 की नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला। पीकेएल 11 में उन्होंने 11 टैकल पॉइंट हासिल किए थे। डिफेंडर 2019 से टीम का हिस्सा रहा था और नियमित रूप से खेलते रहे हैं।
जितेंद्र यादव- गुजरात जायंट्स के पूर्व खिलाड़ी जितेंद्र यादव प्रो कबड्डी लीग सीजन 12 की नीलामी में अनसोल्ड रहे। इसका मतलब है 19 मैच में 58 अंक हासिल करने वाला यह खिलाड़ी आगामी सीजन में मैट पर नहीं दिखेगा।
संस्कार मिश्रा- प्रो कबड्डी लीग का पिछला सीजन संस्कार मिश्रा के लिए अच्छा नहीं रहा था। हरियाणा स्टीलर्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने 11 मैच में 20 पॉइंट अर्जित किए थे। संस्कार मिश्रा के इन्हीं औसत प्रदर्शन की वजह से उन्हें प्रो कबड्डी लीग सीजन 12 के लिए किसी भी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई।
जतिन फोगाट- जतिन फोगाट प्रो कबड्डी लीग के उन प्रतिभावान रेडर्स में से एक हैं, जिन्हें सीजन 12 की नीलामी में खरीदार मिलने की उम्मीद थी, लेकिन वह अनसोल्ड रहे। वह पिछले सीजन बेंगलुरु बुल्स का हिस्सा थे और 12 मैचों में 32 पॉइंट अर्जित किए थे।
आर्यवर्धन नवले- प्रो कबड्डी लीग 2025 मेगा ऑक्शन में आर्यवर्धन नवले अनसोल्ड रहे। PKL के 11वें सीजन में 45 रेड पॉइंट हासिल करने के बावजूद, किसी भी फ्रेंचाइजी ने पूर्व पुनेरी पलटन के खिलाड़ी पर अपना भरोसा नहीं जताया।
सुशील खत्री- PKL 12 की नीलामी में सुशील खत्री को खरीदार नहीं मिलना हैरान करने वाला रहा। रेडर ने पिछले सीजन बेंगलुरु बुल्स के लिए 16 मैचों में 64 पॉइंट बनाए। यह उनके लिए निराशाजनक सीजन था। इसका नतीजा यह हुआ कि नीलामी में उन्हें अनसोल्ड रहना पड़ा।
सिद्धार्थ देसाई- PKL 12 की नीलामी में सबसे अप्रत्याशित नामों में से एक रेडर सिद्धार्थ देसाई थे। अपने दमदार प्रदर्शन और निरंतरता के लिए पहचाने जाने वाले देसाई अपने डेब्यू के बाद से ही लीग के शीर्ष रेडरों में से एक रहे हैं। मात्र 80 मैचों में उन्होंने 8.66 रेड पॉइंट प्रति मैच के औसत और लगभग 73% के नॉट-आउट प्रतिशत के साथ कुल 702 अंक अर्जित किए हैं। अपने इन आंकड़ों के बावजूद सिद्धार्थ देसाई को इस बार कोई खरीदार नहीं मिला, जिससे प्रशंसक हैरान हैं।
परदीप नरवाल- डुबकी किंग के नाम से मशहूर परदीप नरवाल को प्रो कबड्डी लीग के सीजन 12 की नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला। नतीजन, 28 वर्षीय नरवाल ने संन्यास का ऐलान कर दिया। अब परदीप ने कोचिंग की राह अपनाने का फैसला किया है।
Published on:
07 Jun 2025 04:09 pm