31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BEN vs JAI, PUN vs DEL Dream11 Team: जानें किस टीम का पलड़ा है भारी, ऐसे बनाएं अपनी फैंटेसी टीम

Pro Kabaddi League में आज 75वां मुकाबला बंगाल वॉरियर्स और जयपुर पिंक पैंथर्स (BEN vs JAI) और 76वां मुकाबला पुणेरी पलटन और दबंग दिल्‍ली की टीम (PUN vs DEL) के बीच खेला जाएगा। इस मैच के लिए ये हो सकती है Dream 11 टीम।

2 min read
Google source verification

image

Prabhat sharma

Jan 24, 2022

PKL 8 Pro Kabaddi BEN vs JAI and PUN vs DEL Dream11 Team

PKL 8 Pro Kabaddi

Pro Kabaddi Season 8: प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 में आज दो अहम मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मुकाबला बंगाल वॉरियर्स और अभिषेक बच्चन की टीम जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच खेला जाएगा (Bengal Warriors vs Jaipur Pink Panthers)। यह मुकाबला शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। वहीं आज 8.30 बजे पुणेरी पलटन और दबंग दिल्‍ली की टीम (Puneri Paltan vs Dabang Delhi) के बीच मुकाबला खेला जाना है। इन दोनों ही मुकाबलों के बेहद रोचक होने की उम्मीद है। इस आर्टिकल की मदद से आप आज के मुकाबले की संभावित टीम जानकर शानदार ड्रीम इलेवन (Dream 11) टीम बना सकते हो।

पहला मुकाबला कांटे की होने की उम्मीद है। जहां बंगाल वॉरियर्स की टीम 36 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में 7वें नंबर पर है। वहीं दूसरी तरफ जयपुर की टीम 12 में से 5 मुकाबले जीतकर 8वें नंबर पर है। दूसरे मुकाबले में दबंग दिल्‍ली का पलड़ा बेहद मजबूत नजर आता है। दबंग दिल्‍ली की टीम 43 अंकों के साथ नंबर 2 पर है वहीं पुणेरी पलटन की हालत बेहद नाजुक है। पुणेरी पलटन 27 अंकों के साथ 11वें नंबर पर है।

बता दें कि बंगाल वॉरियर्स को पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। वहीं जयपुर की टीम को पिछले तीन मैचों से जीत नहीं मिली है। बंगाल वॉरियर्स इस मैच को जीतने की प्रबल दावेदार है। दूसरे मैच की बात करें तो दबंग दिल्ली के इस मैच को जीतने की उम्मीद है। PKL सीजन 8 में उन्होंने असाधारण प्रदर्शन किया है और वो प्रो कबड्डी लीग के इस सीजन को जीतने के लिए सबसे मजबूत दावेदार भी हैं। अब तक दोनों टीमों के बीच 17 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें दोनों टीमों ने आठ-आठ मुकाबले जीते हैं।

BEN vs JAI Dream11 Team: अबोजर मिघानी, शॉल कुमार, विशाल, दीपक निवास हुड्डा (कैप्टन), नितिन रावल, मनिंदर सिंह, अर्जुन देशवाल (उपकप्तान)
PUN vs DEL Dream11 Team: सोबिंत, संकेत सांवत, कृष्णन, संदीप नरवाल, असलम ईमानदार (उपकप्तान), मोहित गोयत (कैप्टन), नितिन तोमर
यह भी पढ़ें: 3 कारण जो बताते हैं कि धोनी का पहला प्यार है इंडियन आर्मी

Story Loader