scriptPro Kabaddi 2024: रोमांचक मुकाबले में पटना पाइरेट्स ने यूपी योद्धा को हराया, दर्ज की सीजन की तीसरी जीत | pro kabaddi 2024 patna pirates beats up yoddhas in pkl 11 | Patrika News
खेल

Pro Kabaddi 2024: रोमांचक मुकाबले में पटना पाइरेट्स ने यूपी योद्धा को हराया, दर्ज की सीजन की तीसरी जीत

Pro Kabaddi 2024: 3 बार की प्रो कबड्डी लीग चैंपियन पटना पाइरेट्स ने इस सीजन की तीसरी जीत हासिल कर ली है।

नई दिल्लीNov 02, 2024 / 09:37 pm

Vivek Kumar Singh

PKL 11
Pro Kabaddi 2024: तीन बार के चैंपियन पटना पाइरेट्स ने वापसी करते हुए यूपी योद्धाज को हराकर प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में तीसरी जीत हासिल की। गाचीबोवली के जीएमसीबी इंडोर स्टेडियम में शनिवार को खेले गए सीजन के 29वें मैच में पटना ने यूपी योद्धाज को 42-37 से हराया। पटना के लिए देवांक ने सुपर 10 लगाया जबकि इयान ने 9 अंक बटोरे। यूपी के लिए गगन गौड़ा ने 9 जबकि भरत ने 6 अंक बटोरे।

पहले हाफ में ही पटना ने बनाई बढ़त

पहले हाफ में दोनों टीमें एक-एक बार आलआउट हुईं। पटना ने 23-19 के स्कोर के साथ पाला बदला लेकिन छह मिनट के भीतर आलआउट होने के कारण एक समय तीन बार की चैंपियन 3-10 से पीछे थी और फिर 3-12 से पीछे हो गई। इसके बाद पटना की टीम ने शानदार वापसी करते हुए पहले नुकसान की भरपाई की और फिर यूपी को पहली बार आलआउट करने के बाद लीड भी ले ली। डिफेंस में पटना ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 3 के मुकाबले 6 अंक लिए। रेड मे हालांकि इन दोनों टीमों के बीच सिर्फ एक अंक का अंतर रहा। पहले हाफ में पटना की ओर से देवांक और अयान ने चमक दिखाई और अपनी टीम को लीड दिलाई जबकि यूपी के लिए गगन गौड़ा और अनुभवी सुरेंदर गिल ने प्रशंसा बटोरी।
पहले हाफ में पांच अंक लेने वाले गिल हाफ टाइम के बाद की पहली डू ओर डाई रेड पर लपके गए। शुरुआती तीन मिनट में पटना ने दो अंक बटोरे जबकि यूपी का खाता नहीं खुला लेकिन फिर यूपी ने सीधे सुपर टैकल के साथ हिसाब बराबर कर लिया। स्कोर 21-25 हो गया था। फिर यूपी के डिफेंस ने संदीप को लपक लिया। पटना के डिफेंस ने हालांकि गगन को लपक हिसाब चुकाया। यूपी ने एक बार फिर सुपर टैकल के दो अंक हासिल किए। अब फासला 2 का रह गया था। दूसीर पार पटना के रेडरों की गलती से यूपी ने एक और सुपर टैकल के साथ स्कोर 27-28 कर दिया। पटना ने हालांकि इसके बाद दो अंक हासिल कर 30 मिनट की समाप्ति तक स्कोर 30-27 कर दिया। इसी बीच देवांक ने सुपर-10 पूरा किया। फिर पटना ने यूपी को दूसरी बार आलआउट कर 34-29 की लीड ले ली।
पांच मिनट का खेल बचा था और पटना के पास 38-31 की लीड थी लेकिन गगन ने मल्टी प्वाइंट रेड के साथ स्कोर 34-38 कर दिया। 39वें मिनट में यूपी ने स्कोर 35-39 कर दिया लेकिन पटना का डिफेंस भी कम नहीं था। उसने पांच अंक का फासला कायम रखा। यूपी ने हालांकि फासले को तीन तक पहुंयाया लेकिन अंतिम रेड पर दो अंक देकर वहीं पहुंच गई।

Hindi News / Sports / Pro Kabaddi 2024: रोमांचक मुकाबले में पटना पाइरेट्स ने यूपी योद्धा को हराया, दर्ज की सीजन की तीसरी जीत

ट्रेंडिंग वीडियो