
Pro Kabaddu 2024 Auction Day 1 Highlights: प्रो कबड्डी लीग सीजन 11 के लिए गुरुवार को मुंबई में हुई खिलाड़ियों की नीलामी के पहले दिन सचिन सबसे महंगे खिलाड़ी बनकर उभरे। उन्हें तमिल थलाइवाज ने 2.15 करोड़ रुपये में खरीदा था। मोहम्मदरेज़ा शादलुई चियानेह नीलामी के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बनकर उभरे, जिन्हें हरियाणा स्टीलर्स ने 2.07 करोड़ रुपये में खरीदा। वह लगातार खिलाड़ियों की नीलामी में 2 करोड़ रुपये से अधिक में खरीदे जाने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी बन गए। 12 फ्रेंचाइजी टीमों को कुल 20 खिलाड़ी बेचे गए, जिसमें पहले दिन तीन फाइनल बिड मैच (एफबीएम) कार्ड का इस्तेमाल किया गया। बंगाल वारियर्स, तेलुगु टाइटंस और गुजरात जायंट्स ने क्रमशः मनिंदर सिंह, पवन सहरावत और सोमबीर के लिए एफबीएम कार्ड का इस्तेमाल किया।
इस खिलाड़ी नीलामी में पीकेएल के इतिहास में 1 करोड़ रुपये के क्लब में रिकॉर्ड संख्या में खिलाड़ी शामिल हुए। गुरुवार को हुई प्लेयर ऑक्शन में सचिन, मोहम्मदरेज़ा शादलुई चियानेह, गुमान सिंह, पवन सहरावत, भरत, मनिंदर सिंह, अजिंक्य पवार और सुनील कुमार 1 करोड़ क्लब का हिस्सा थे। 1.15 करोड़ रुपये में यू मुंबा में गए सुनील कुमार अब तक के सबसे महंगे भारतीय डिफेंडर बन गए। पीकेएल के इतिहास में सबसे अधिक रेड पॉइंट वाले खिलाड़ी - प्रदीप नरवाल को बेंगलुरु बुल्स ने 70 लाख रुपये में खरीदा, इस बीच, अनुभवी डिफेंडर सुरजीत सिंह को जयपुर पिंक पैंथर्स ने 60 लाख रुपये में खरीदा।
कार्यक्रम के आयोजक मशाल स्पोर्ट्स की ओर से बोलते हुए, लीग कमिश्नर अनुपम गोस्वामी ने कहा, “पीकेएल सीज़न 11 प्लेयर ऑक्शन में कई रिकॉर्ड टूटते हुए देखना बिल्कुल रोमांचक था। हमें यह देखकर गर्व महसूस हो रहा है कि आज आठ खिलाड़ियों ने एक करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया और सुनील अब तक के सबसे महंगे भारतीय डिफेंडर बन गए। रोमांचक खरीदारी दूसरे दिन भी जारी रहेगी और हम इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।"
बेंगलुरु बुल्स में शामिल होने के बारे में पूछे जाने पर, पीकेएल के सबसे सफल रेडर प्रदीप नरवाल ने कहा, "अपनी पीकेएल यात्रा में जिस टीम के साथ मैंने शुरुआत की थी, उसमें वापस जाना वास्तव में अच्छा लग रहा है। मैं बुल्स की ओर से युवा खिलाड़ियों के साथ खेलने के लिए उत्सुक हूं। मैं अपने करियर में 1800 रेड प्वाइंट पार करने की उम्मीद कर रहा हूं।" इस बीच, 1.15 करोड़ रुपये में बंगाल वॉरियर्स में वापस जाने वाले मनिंदर सिंह ने कहा, "मैं वापस आकर बहुत खुश हूं। मैं पिछले सीज़न से भी बेहतर प्रदर्शन करूंगा और बंगाल वॉरियर्स हमेशा मेरे लिए घर जैसा रहा है। एक परिवार की तरह और मैंने उनके साथ 6 साल तक खेला है, इसलिए मैं वापस आकर बहुत खुश हूं।"
Updated on:
17 Aug 2024 12:51 pm
Published on:
16 Aug 2024 02:09 pm
बड़ी खबरें
View Allखेल
ट्रेंडिंग
