
भारत की नंबर वन मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स (Mixed Martial Arts) फाइटर ऋतु फोगाट जल्द ही रिंग में वापसी करने वाली हैं। कतर में 20 फरवरी को होने जा रहे 'ONE 171: Qatar' टूर्नामेंट में वह हिस्सा लेंगी और इसकी उन्होंने घोषणा कर दी है। Mixed Martial Arts की दुनिया में "द इंडियन टाइग्रेस" के नाम से मशहूर फोगाट का सामना जापान की दिग्गज फाइटर अयाका मियूरा से होगा, जो अपनी पिछली तीन मुकाबलों को शानदार अंदाज में जीतने में सफल रही हैं।
पहलवानी के बाद MMA फाइटर बनीं 30 वर्षीय फोगाट का रिकॉर्ड अब तक 7-3 का है। मतलब वह अब तक 7 मैच जीत चुकी हैं और 3 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। उन्होंने साल 2019 में Mixed Martial Arts की दुनिया में कदम रखा और डेब्यू मैच में दक्षिण कोरिया की फाइटर नाम ही किम को पहले दौर में नॉकआउट से मात देकर जीत का स्वाद चखा।
ऋतु फोगाट कॉमनवेल्थ रेसलिंग की गोल्ड मेडल विनर रही हैं और उन्होंने ONE एटमवेट वर्ल्ड ग्रां प्री चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने में सफलता भी हासिल की थी। हालांकि वह फाइनल में दिग्गज थाई फाइटर स्टैम्प के हाथों हार गईं। ऋतु ने फोगाट ने अपना आखिरी मुकाबला सितंबर 2022 में लड़ा था। इसके बाद वह साल के अंत में शादी के बंधन में बंध गईं और इस साल बेटे को जन्म दिया। वह मां बनने के बाद पहली बार वापसी करने के लिए तैयार हैं, जहां वह वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए पूरी ताकत झोंकना चाहेंगी।
Published on:
24 Dec 2024 02:26 pm
बड़ी खबरें
View Allखेल
ट्रेंडिंग
