
Rohit Sharma T20I Runs: शनिवार को आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 खिताब जीतने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने टी20 से संन्यास लिया तो उसके कुछ देर बाद ही भारत के लिए आईसीसी टूर्नामेंट जीतने वाले तीसरे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भी टी20 से संन्यास की घोषणा कर दी। हालांकि उन्होंने कहा कि वह वनडे और टेस्ट खेलना पसंद करेंगे। वर्ल्ड कप 2024 से पहले ये कयास लगाए जा रहे थे कि रोहित शर्मा शायद इस टूर्नामेंट के बाद क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कह देंगे लेकिन हिटमैन ने वनडे और टेस्ट क्रिकेट खेलने की बात कह, सभी फैंस के चेहरों पर मुस्कान बिखेर दी।
रोहित ने शनिवार को मैच के बाद कहा, "यह मेरा भी आख़िरी टी20आई मैच था। इस प्रारूप को अलविदा कहने का इससे बेहतर लम्हा नहीं है। मैंने हर लम्हे का लुत्फ़ लिया है। मेरे करियर की शुरुआत ही इस प्रारूप के साथ हुई थी। मैं बस यही चाहता था, मैं बस इस कप को जीतना चाहता था। इसको शब्दों में बयां करना मुश्किल है। यह मेरे लिए बहुत भावुक पल है। मैं अपने करियर में सच में इस ख़िताब को चाहता था। मैं खुश हूं कि हम लाइन को पार कर पाए हैं।"
रोहित ने इस प्रारूप में अपने करियर का अंत सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ के तौर पर किया है, जहां पर उन्होंने 159 मैचों में 4231 रन बनाए हैं और उनके नाम सबसे अधिक पांच टी20 शतक हैं। रोहित ने अपने टी20 करियर में दो आईसीसी टूर्नामेंट जीते। इससे पहले वह 2007 टी20 विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे और इस बार बतौर कप्तान उन्होंने यह ख़िताब जीता है। रोहित के टी20 करियर की बात करें तो उन्होंने 159 मैचों में 32.05 की औसत और 140.89 के स्ट्राइक रेट से 4231 रन बनाए, जिसमें पांच शतक के अलावा 32 अर्धशतक भी शामिल रहे।
Updated on:
30 Jun 2024 04:48 pm
Published on:
30 Jun 2024 02:21 pm
बड़ी खबरें
View Allखेल
ट्रेंडिंग
