24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बहू की ड्रेस पर बोले शमी के पिता, लोग हमें इस्लाम न सिखाएं

गेंदबाज शमी के पिता ने कहा- मैं अच्छी तरह जानता हूं कि इस्लाम क्या कहता है, हमें किसी और के सलाह की जरूरत नहीं।

less than 1 minute read
Google source verification

image

shiv shankar

Dec 27, 2016

mohammad shami wife

mohammad shami wife

नई दिल्ली। मोहम्मद शमी के पत्नी की स्लीवलेस ड्रेस पर की गई टिप्पणियों का उनके पिता ने जवाब दिया है। शमी के पिता तौसीफ ने कहा, 'उसे परेशान करने के लिए यह एक सोची समझी रणनीति है। मैं प्रत्येक भारतीय से अनुरोध करता हूं कि वे शमी का साथ दें।' उन्होंने कहा कि मैं अच्छी तरह जानता हूं कि इस्लाम क्या कहता है, हमें किसी और के सलाह की जरूरत नहीं है।


ग्रामीणों ने भी किया सर्मथन
उधर, सहसपुर अलीनगर के 3 हजार मुस्लिमों ने भी शमी का साथ दिया। बता दें कि तेज गेंदबाज शमी अमरोहा जिले के इसी गांव के निवासी हैं। गांव के फैजल ने कहा, 'वे हमारे गौरव हैं, यह विवाद उनको परेशान करने के लिए किया जा रहा है।' गांव की ही एक लड़की साइमा खातून ने कहा, 'मैनें वो फोटो देखी है और उसमें कोई विवाद वाली विषय नहीं है। लोग बिना किसी कारण के उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।'

सोशल मीडिया में शमी ने पोस्ट की थी फोटो
मोहम्‍मद शमी ने 23 दिसंबर को सोशल मीडिया में पत्‍नी और बेटी के साथ फोटो पोस्‍ट की थी। फोटो में उनकी पत्नी स्लीवलेस ड्रेस में थी। इस फोटो पर मुस्लिम कट्टरपंथियों ने भद्दी टिप्‍पणियां की और शमी की वाइफ को इस्‍लाम ड्रेस पहनने की सलाह दे डाली। यह फोटो काफी वाइरल हुई और शमी के फैन्स ने कट्टरपंथियों को कड़ा जवाब दिया।