
Sharath Kamal Achanta
शरत कमल अचंता (Sharath Kamal Achanta) भारत के टॉप टेबल टेनिस खिलाड़ी होने के साथ ही दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टेबल टेनिस खिलाड़ियों में से भी एक है। देश के लिए कई बड़े टूर्नामेंट्स और पदक जीतने वाले शरत कमल ने कई मौकों पर देश का नाम रोशन किया है। भारत की तरफ से कॉमनवेल्थ गेम्स में शरत अब तक के तीसरे सबसे सफल एथलीट है। साथ ही वह खेल रत्न अवॉर्ड से भी नवाज़े जा चुके है। हाल ही में शरत ने अपने नाम एक और उपलब्धि कर ली है।
आईटीटीएफ एथलीट आयोग के सदस्य बनने वाले पहले भारतीय बने
शरत हाल ही में इंटरनेशनल टेबल टेनिस फेडरेशन (ITTF) के एथलीट आयोग के सदस्य के तौर पर नियुक्त किए गए है। इसके साथ ही शरत आईटीटीएफ के एथलीट आयोग के सदस्य बनने वाले पहले भारतीय भी बन गए है, जो उनके लिए ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए सम्मान की बात है। इस आयोग के लिए 7 से 13 नवंबर तक वोटिंग हुई, जिसमें 283 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इनमें से शरत को 187 वोट मिले और वह सबसे ज़्यादा वोट पाने वाले सदस्यों में दूसरे नंबर पर रहे।
जाहिर की खुशी
शरत ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा, "आईटीटीएफ के एथलीट आयोग में चुने जाने की मुझे बहुत खुशी है। मैं पूरी ईमानदारी से इस ज़िम्मेदारी को सम्मान देते हुए निभाने के लिए उत्साहित हूँ। समर्थन और बधाई के संदेशों के लिए आप सभी का धन्यवाद।"
Published on:
17 Nov 2022 06:49 pm
बड़ी खबरें
View Allखेल
ट्रेंडिंग
