
Sports News: छत्तीसगढ़ की टीम में बिलासपुर के खिलाडिय़ों वर्चस्व
रायपुर. 23वीं राज्य स्तरीय सब जूनियर तीरंदाजी प्रतियोगिता का शनिवार को आयोजन किया गया, जिसमें इंडियन, रिकर्व और कंपाउंड तीनों इवेंट में बिलासपुर के खिलाडिय़ों का दबदबा रहा। साइंस कॉलेज के पास स्थित तीरंदाजी अकादमी में आयोजित इस स्पर्धा में रायपुर, बिलासपुर समेत विभिन्न जिलों के 250 बालक-बालिका तीरंदाजों ने हिस्सा लिया। इसमें प्रथम चार स्थान प्राप्त करने वाले सभी इवेंट्स के खिलाडिय़ों का चयन प्रदेश की टीम में किया जाएगा, जिसमें बिलासपुर के खिलाडिय़ों का वर्चस्व रहा। चयनित खिलाड़ी जनवरी माह में रायपुर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्पर्धा मेें हिस्सा लेंगे। इससे पहले स्पर्धा का उद्घाटन विधायक पुरंदर मिश्रा और अनुज शर्मा ने किया। वहीं, विजेता खिलाडिय़ों को अग्रवाल समाज के अध्यक्ष विजय अग्रवाल और छत्तीसगढ़ तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष कैलाश मुरारका ने पुरस्कृत किया।
प्रदेश टीम में चयनित खिलाड़ी
इंडियन राउंड बालक: तुषार सिंह प्रथम-बिलासपुर, प्रेमप्रकाश द्वितीय-कोरबा, प्रियांशु तृतीय-शिवतराई, आशीष कुमार चतुर्थ-शिवतराई। बालिका टीम: तुलेश्वरी प्रथम-शिवतराई, राधो करताम द्वितीय- दंतेवाड़ा, पदमा तृतीय-बहतराई, जया साहू चतुर्थ-बरतराई।
रिकर्व राउंड बालक: गितेश यादव प्रथम-बरतराई, आकाश राज द्वितीय-बरतराई, देवेंद्र कुमार तृतीय-शिवतराई, श्रेयांश वर्मा चतुर्थ-बरकरार्ई। बालिका टीम: दक्षा यादव प्रथम-बहतराई, क्षमा पिस्दा द्वितीय- साई रायपुर, माही तृतीय-बहतराई, सत्य भामा चतुर्थ-खेल अकादमी।
कंपाउंड राउंड बालक: निशांत पटेल प्रथम-बहतराई, अर्क महोबिया द्वितीय-खेल अकादमी, आदित्य यादव तृतीय-कोंडागांव, मयंक मंडल चतुर्थ-सरगुजा। बालिका टीम: आर्या महोबिया प्रथम-साई रायपुर, श्वासनी द्वितीय- बीजापुर, आदिति सालू तृतीय-बहतराई, ममता कोरबा चतुर्थ-बाजापुर।
Published on:
24 Dec 2023 12:27 am
बड़ी खबरें
View Allखेल
ट्रेंडिंग
