24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तेजिंदरपाल तूर ने गोला फेंक में नेशनल रिकॉर्ड के साथ पक्का किया टोक्यो ओलंपिक का टिकट

साथ ही उन्होंने इस इवेंट में राष्ट्रीय रिकॉर्ड और एशियाई रिकॉर्ड भी बनाए। गोला फेंकने में तूर का पिछला सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड 20.92 मीटर का था।

2 min read
Google source verification
tajinder_pal_singh_toor_.png

पंजाब के शाटपुट खिलाड़ी तेजिंदरिपाल सिंह तूर ने टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है। तेजिंदर पाल सिंह ने न सिर्फ ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया बल्कि नेशनल रिकॉर्ड भी बनाया है। तेजिंदरपाल सिंह तूर ने इंडियन ग्रां प्रिक्स में 21.49 मीटर की दूरी तक गोला फेंक यह उपलब्धि हासिल की। साथ ही उन्होंने इस इवेंट में राष्ट्रीय रिकॉर्ड और एशियाई रिकॉर्ड भी बनाए। गोला फेंकने में तूर का पिछला सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड 20.92 मीटर का था। इंडियन ग्रां प्रिक्स में जीत हासिल करने के साथ ही टोक्यो के लिए अपना टिकट भी पक्का कर लिया। इसी के साथ तूर टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले 11वें भारतीय एथलीट बन गए हैं। वहीं टूर्नामेंट के दौरान तेजिंदरपाल ने वर्ष 2019 में बनाए अपने ही नेशनल रिकॉर्ड 20.92 मीटर को तोड़ दिया। साथ ही उन्होंने सऊदी अरब के सुल्तान अब्दुलमजीद अल-हेबशी के वर्ष 2009 में के 21.13 मीटर के एशियाई रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया।

पहली बार ओलंपिक के क्वालीफाई
टूर्नामेंट के बाद तेजिंदरपाल ने एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा कि वह पहली बार ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर काफी खुश हैं। उन्होंने कहा कि ओलंपिक क्वालीफाई करने पर वह आश्चर्यचकित नहीं हैं क्योंकि वह 21.20 मीटर से 21.40 मीटर तक गोला फेंक रहे थे। यह एशियाई और राष्ट्रीय रिकार्ड भी है। बताया जा रहा है कि तूर का यह रिकॉर्ड तोड़ने वाला प्रदर्शन डोप टेस्ट पास करने के अधीन है। इस टूर्नामेेंट के दौरान राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी के डोप नियंत्रण अधिकारी मौजूद थे। तूर ने वर्ष 2012 और 2016 में कांस्य पदक जीतने वाले एथलीट से बेहतर प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें— दुती चंद ने इंडियन ग्रां प्री में नेशनल रिकॉर्ड के साथ इंडिया-ए को दिलाया गोल्ड

कमलप्रीत ने सुधार रिकॉर्ड
वहीं महिलाओं के चक्का फेंक में कमलप्रीत कौर ने अपने पिछले नेशनल रिकॉर्ड में सुधार किया और 66.59 मीटर की दूरी तय की। हालांकि उनका यह प्रदर्शन राष्ट्रीय रिकार्ड की श्रेणी में नहीं आयेगा क्योंकि अपने वर्ग में वह इकलौती प्रतिस्पर्धी थी। वहीं फेडरेशन कप में 65.06 मीटर के साथ कमलप्रीत को पहले ही टोक्यो ओलंपिक का टिकट मिल चुका है। वह 65 मीटर की दूरी को पार करने वाली देश की पहली महिला चक्का फेंक खिलाड़ी है।

यह भी पढ़ें— टोक्यो ओलंपिक: जापान ने भारतीय खिलाड़ियों के लिए बनाए कड़े नियम, आईओए ने जताई नाराजगी

दुती नहीं कर पाई क्वालीफाई
वहीं 100 मीटर स्प्रिंट में भारत की दुती चंद ने 11.17 सेकेंड का समय लेते हुए अपने ही पिछले 11.22 सेकेंड के रिकॉर्ड को तोड़ा। हालांकि वह दो सेकेंड से ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने से चूक गईं। वहीं चार गुणा 100 मीटर की रिले टीम ने 43.37 सेकेंड के समय के साथ नया नेशनल रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले यह रिकार्ड 43.42 सेकेंड का रहा।