tokyo olympics 2020 day 4 live : लगातार दूसरा मैच हारी महिला हॉकी टीम, जर्मनी ने 2-0 से दी मात
Tokyo Olympics 2020: टोक्यो ओलंपिक का आज चौथा दिन है। भारत के लिए दिन की शुुरुआत अच्छी रही। तलवारबाजी में भारती की सीए भवानी देवी ने ट्यूनिशिया की नाजिया बेन अजीजी को हरा दिया। हालांकि वह अगले की मुकाबले में हार गईं। वहीं तीरंदाजी और टेबिल टेनिस में भारत को जीत हासिल हुई है। अन्य खेलों की बात करें तो आज भारतीय एथलीट बॉक्सिंग, बैडमिंटन जैसे खेलों में शिरकत करेंगे। टोक्यो ओलंपिक से जुड़े हर अपटेड के लिए पेज पर बने रहें....