6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Tokyo olympics 2020: भारत की स्टार गोल्फर अदिति ने जगाई मेडल की आस, तीसरे राउंड में रहीं दूसरे नंबर पर

Tokyo olympics 2020 भारत की स्टार गोल्फर अदिति अशोक तीसरे राउंड में दूसरे स्थान पर रही हैं। उनका अगला मुकाबला शनिवार को होगा।

2 min read
Google source verification
aditi_ashok-1.jpg

Tokyo olympics 2020 में भारत के खाते में एक और मेडल आ सकता है। स्टार गोल्फर अदिति अशोक (Golfer Aditi Ashok) ने अपने प्रदर्शन से पदक की आस जगा दी है। अदिति महिलाओं के व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले के तीसरे दौर में दूसरे स्थान पर हैं। अदिति के पास अब मेडल जीतने का बेहतरीन मौका है। वह अगर नंबर 2 पर बनीं रहती है तो भारत का मेडल पक्का हो जाएगा। अदिति का फाइनल राउंड सात अगस्त यानि के शनिवार को खेला जाएगा। शुक्रवार को तीसरे राउंड में कोर्डा ने 69 का कार्ड खेला और टॉप पर अपनी पोजिशन को कायम रखा। अदिति ने तीसरे राउंड में 68 का कार्ड खेला और इस दौर के बाद वह दूसरे स्थान पर बनी हुई हैं।

यह खबर भी पढ़ें:—Tokyo Olympics 2020 : ईरानी पहलवान को चित कर बजरंग पूनिया सेमीफाइनल में पहुंचे

ऐसा हुआ तो मिल सकता है सिल्वर मेडल
अदिति अशोक के पास सिल्वर मेडल नाम करने का बेहतरीन मौका है। मौसम विभाग ने टोक्यो में शनिवार को भारी बारिश और तूफान की चेतावनी दी है। इसी वजह से गोल्फ का मुकाबला प्रभावित होना तय माना जा रहा है। मुकाबले के लिए हालांकि रविवार रिजर्व डे के तौर पर मौजूद हैं। लेकिन रविवार को भी खराब मौसम की संभावना के चलते मुकाबला होने के चांस कम हो गए हैं। अगर बारिश की वजह से अगला राउंड नहीं खेला जाता है तो मेडल का फैसला तीन राउंड की परफॉर्मेंस के आधार पर होगा। चूंकि अदिति अशोक तीन राउंड खत्म होने तक दूसरे पायदान पर बनी हुई हैं इसलिए गोल्फ का सिल्वर मेडल उनके हिस्से में चला जाएगा।

अभी ओलंपिक में भारत ने गोल्फ में नहीं जीता है कोई मेडल
अदिति मेडल जीत जाती हैं, तो भारतीय गोल्फ के लिए ऐतिहासिक क्षण होगा। भारत ने अब तक ओलंपिक में गोल्फ में मेडल नहीं जीता है। पांच साल पहले तक अदिति अशोक गोल्फ के दिग्गजों के बीच अपना समय बिताते दिखती थीं। रियो ओलंपिक- 2016 में वह महिला गोल्फ प्रतियोगिता में सबसे कम उम्र की प्रतियोगी थीं। अब समय बदल चुका है और वह टोक्यो ओलंपिक में मेडल जीतने की ओर हैं।

यह खबर भी पढ़ें:—tokyo olympics 2020 : रवि दहिया बने ओलंपिक में सिल्वर जीतने वाले दूसरे भारतीय पहलवान

पहले दिन सबको चौंकाया
यह सिर्फ चौथा मौका है जब ओलंपिक में गोल्फ खेला जा रहा है। महिला वर्ग के गोल्फ मुकाबले बुधवार को कासुमिगासेकी कंट्री क्लब में शुरू हुए। पहले दिन स्वीडन की मेडलिन सैगस्ट्रॉम ने 66 का कार्ड खेला और पहले नंबर पर रहीं। अदिति अशोक ने पहले दिन 4 अंडर 67 का कार्ड खेला था। वह पहले दिन के बाद अमरीका की नेली कोर्डा (67) संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर थीं।

दूसरे राउंड में किया था शानदार प्रदर्शन
23 साल की अदिति अशोक ने गुरुवार को दूसरे राउंड में और बेहतर प्रदर्शन किया। उन्होंने 5 बर्डी लगाते हुए 66 का कार्ड खेला, लेकिन वह दुनिया की नंबर एक गोल्फर नेली कोर्डा से पिछड़ गईं। नेली कोर्डा ने दूसरे राउंड में 62 का जबरदस्त कार्ड खेला और पहले स्थान पर कब्जा कर लिया। दो राउंड के बाद उनका कुल स्कोर 13 अंडर 129 था। तो वहीं अदिति का 133 था।