7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Tokyo Olympics 2020: सेमीफाइनल मुकाबले में मात्र 2 मिनट में हारे भारतीय पहलवान दीपक

Tokyo Olympics 2020: सेमीफाइनल में दीपक का मुकाबला अमरीका के डेविड मॉरिस टेलर से हुआ। सेमीफाइनल मुकाबले में दीपक ने निराश किया और वह मात्र 2 मिनट में ही यह मुकाबला हार गए।

2 min read
Google source verification
deepak_3.png

Tokyo Olympics 2020: टोक्यो ओलंपिक के 13वें दिन भारतीय पहलवान रवि ने सेमीफाइनल मुकाबला जीतकर भारत के लिए सिल्वर मेडल पक्का कर दिया। वहीं दीपक पूनिया ने सेमीफाइनल में निराश किया। दीपक टोक्यो ओलंपिक के 13वें दिन क्वार्टर फाइनल जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचे थे। क्वार्टर फाइनल में दीपक का फ्रीस्टाइल कुश्ती के 86 किग्रा वर्ग में मुकाबला चीन के जुशेन लिन से हुआ था, जिसमें दीपक ने 6-3 से जीत हासिल की थी। वहीं सेमीफाइनल में उनका मुकाबला अमरीका के डेविड मॉरिस टेलर से हुआ। सेमीफाइनल मुकाबले में दीपक ने निराश किया और वह मात्र 2 मिनट में ही यह मुकाबला हार गए।

मात्र 2 मिनट में ही हारे दीपक
सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय पहलवान दीपक पूनिया ने अमरीका के डेविड मॉरिस टेलर के खिलाफ पहले ही राउंड में आसानी से घुटने टेक दिए और 0-10 के अंतर से तकनीकी श्रेष्ठता से महज 2 मिनट के खेल में हार गए। पहले राउंड में दोनों ही पहलवान बहुत देर तक पहला अंक बनाने के लिए जूझते रहे। इसके बाद अमरीकी पहलवान ने पहला अंक लिया। इसके बाद उन्हें एक के बाद एक 7 प्वाइंट मिले। फिर 3 प्वाइंट और मिले और वे 10-0 के साथ पहले ही राउंड में दीपक को तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर हराकर फाइनल में पहुंच गए।

यह भी पढें— Tokyo Olympics 2020: भारतीय रेसलर रवि ने सेमीफाइनल जीत सिल्वर मेडल किया पक्का

टोक्यो के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले दूसरे भारतीय रेसलर
1/8 एलिमिनेशन मुकाबले में दीपक का मुकाबला नाइजीरिया के पहलवान से हुआ था।इसमें जीत हासिल करने के बाद पुरुषों की फ्रीस्टाइल कुश्ती के 86 किग्रा वर्ग के क्वार्टर फाइनल में दीपक ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए चीनी पहलवान को चित कर दिया। दीपक ने आखिरी सेकंड में दांव लगाकर दो अंक जुटाए। दीपक पूनिया टोक्यो ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले भारत के दूसरे रेसलर रहे। दीपक के अलावा भारतीय पहलवान रवि कुमार भी टोक्यो ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंचे।

यह भी पढ़ें— tokyo olympics 2020 वर्ल्ड चैम्पियन से सेमीफाइनल में हारीं लवलीना, कांस्य पर कब्जा