5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Tokyo Olympics 2020: नीरज चोपड़ा को पाकिस्तान के एथलीट अरशद नदीम ने बताया अपना आदर्श, स्वर्ण पदक जीतने पर दी बधाई

Tokyo Olympics 2020: अरशद नदीम ने नीरज चोपड़ा को बधाई देते हुए अपने देश पाकिस्तान के लिए पदक न जीत पाने पर माफी मांगी।

2 min read
Google source verification
India's Neeraj Chopra and Arshad Nadeem from the 2018 Asian Games (File Photo)

2018 एशियाई खेलों में भारत के नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम (फाइल फोटो)

नई दिल्ली। जापान के टोक्यो में खेले जा रहे ओलंपिक खेलों में शनिवार को भारत के एथलीट नीरज चोपड़ा ने स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया। नीरज ने 100 साल के लंबे इंतजार को खत्मकर जैवलिन थ्रो में देश की झोली में गोल्ड मेडल डाल दिया। नीरज ने अपने दूसरे प्रयास में 87.58 मीटर का थ्रो फेंका, जिसके आसपास भी बाकी एथलीट्स नहीं पहुंच पाए।

ये भी पढ़ें: Neeraj Chopra Diet : इतिहास के पन्ने को सुनहरे अक्षरों में लिखने वाले नीरज का डाइट प्लान क्या था?

नीरज के इस ऐतिहासिक प्रदर्शन को लेकर देश में जश्न का माहौल है। इस जीत के बाद नीरज ने अपने ही देश को नहीं बल्कि पड़ोसी देश पाकिस्तान को भी अपना फैन बना दिया है। नीरज के साथ फाइनल खेलने वाले पाकिस्तान के एथलीट अरशद नदीम ने ओलंपिक में गोल्ड जीतने के लिए उन्हें बधाई संदेश दिया। नीरज को उन्होंने अपना आदर्श बताया है।

पाकिस्तानी एथलीट ने अपने ट्वीट को हटा दिया

अरशद ने नीरज चोपड़ा को बधाई देते हुए ट्विटर पर लिखा, 'जीतने पर बधाई हो मेरे आदर्श नीरज चोपड़ा। सॉरी पाकिस्तान मैं आपके लिए गोल्ड मेडल नहीं जीत सका।' हालांकि थोड़ी देर बाद पाकिस्तानी एथलीट ने अपने इस ट्वीट को हटा दिया। अरशद ने क्वालीफाइंग राउंड में तीसरे नंबर पर रहते हुए नीरज के साथ फाइनल में अपनी जगह बनाई थी। मगर फाइनल मुकाबले में अरशद पांचवें स्थान पर रहे। उन्हें कोई मेडल हासिल नहीं हो सका। बता दें कि नीरज और अरशद काफी समय से एक दूसरे को जानते हैं। 2018 एशियाई खेलों में दोनों ने एकसाथ मेडल जीता था। नीरज ने गोल्ड तो अरशद ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया था।

ये भी पढ़ें: Tokyo Olympics 2020: नीरज ने दिलाया 10वां गोल्ड, 1900 से लेकर अब तक भारत को मिले 35 मेडल्स

2008 बीजिंग ओलंपिक में स्वर्ण मिला

गौरतलब है कि नीरज भारत की तरफ से ओलंपिक खेलों में स्वर्ण जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। उनसे पहले अभिनव बिंद्रा ने साल 2008 बीजिंग ओलंपिक में निशानेबाजी में स्वर्ण पदक हासिल किया था। नीरज के गोल्ड मेडल हासिल करने के बाद भारत का अब तक का यह सातवां पदक है। ये अब तक देश का बेहतरीन प्रदर्शन है। भारत ने इससे पहले सबसे बेहतर प्रदर्शन लंदन ओलंपिक में किया था। यहां पर उसने छह पदक जीते थे। टोक्यो ओलंपिक में अब तक भारत ने एक गोल्ड, दो सिल्वर और चार ब्रॉन्ज मेडल अपनी झोली में डाले हैं।