scriptTokyo Paralympics 2020 :निषाद कुमार ने हाई जंप में जीता सिल्वर मेडल, पैरालंपिक में भारत को दूसरा पदक | Patrika News

Tokyo Paralympics 2020 :निषाद कुमार ने हाई जंप में जीता सिल्वर मेडल, पैरालंपिक में भारत को दूसरा पदक

locationनई दिल्लीPublished: Aug 29, 2021 06:46:21 pm

Tokyo Paralympics 2020 में निषाद कुमार ने हाई जंप में भारत को पैरालंपिक में दूसरा मेडल दिलाया। उन्होंने सिल्वर मेडल जीता।

nishad_kumar.jpg

Tokyo Paralympics 2020 में रविवार का दिन भारत के लिए खुशियों भरा रहा है। पहले टेबिल टेनिस में भाविनाबेन पटेल ने सिल्वर मेडल जीता तो इसके बाद हाई जंप टी-47 में एथलीट निषाद कुमार ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया। यह पैरालंपिक में भारत के लिए दूसरा पदक है। हाई जंप के फाइनल में भारत की और से रामपाल और निषाद कुमार ने भाग लिया था। हालांकि रामपाल मेडल से चूक गए और निषाद ने सिल्वर जीत लिया।

2.06 मीटर हाई जंप के साथ जीता सिल्वर
भारत के निषाद कुमार ने 2.06 मीटर का हाई जंप लगाकर अपने नाम सिल्वर मेडल किया। इसी के साथ निषाद ने हाई जंप में एशिया का नया रिकॉर्ड बना दिया है। वहीं राम पाल 1.94 मीटर अपने निजी बेस्ट के साथ 5वें स्थान पर रहे हैं।

 

https://twitter.com/hashtag/Silver?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

ऐसे चला दौर

-राम पाल हाई जंप के पहले राउंड में 1.84मीटर का जंप लगाया।
-राम पाल ने दूसरे प्रयास में 1.94 मीटर का जंप लगाकर अपना सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत हासिल किया।
-राम पाल अपने तीनों प्रयासों में 1.98 मीटर का जंप क्लीयर नहीं कर पाए और उनका मैच 1.94 मीटर हाई जंप के साथ समाप्त हुआ।

निषाद कुमार
-निषाद कुमार ने पहले प्रयास में 1.89 मीटर का जंप लगाया।
-दूसरे राउंड में निषाद कुमार ने पहले प्रयास में 1.98 मीटर का जंप लगाया।
-इसके बाद भारत के इस पैरा एथलीट ने 2.06 मीटर की जंप को दूसरे प्रयास में पार करके नया एशियाई रिकॉर्ड स्थापित किया। निषाद हालांकि, 2.09 मीटर की जंप को तीनों ही कोशिश में पार करने में असफल रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो