नई दिल्ली। जम्मू एवं कश्मीर के बांदीपोरा जिले में आतंकवादियों ने एक शख्स का अपहरण कर लिया है। पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि बुधवार रात करीब 11 बजे आतंकवादी हाजिन इलाके में स्थित अब्दुल गफर भट्ट के घर में घुस गए और उनके परिजनों के साथ मार-पीट की।
आतंकियों ने एक नागरिक को किया अगवा
सूत्रों ने कहा कि इसके बाद वह अब्दुल गफार भट्ट और उनके बेटे मंजूर अहमद का अपहरण कर ले गए, लेकिन अब्दुल किसी तरह बच निकले। फिलहाल अपह्रत शख्स की तलाश की जा रही है। वहीं, इसी इलाके में रविवार को आतंकवादियों ने एक शख्त का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी थी। इस घटना में दो महिलाएं और एक पुरुष घायल हो गए हैं।
अलगाववादी नेताओं को किया नजरबंद
वहीं दूसरी ओर श्रीनगर में कई दिनों के बंद और विरोध प्रदर्शनों के बाद गुरुवार को जनजीवन पटरी पर लौट आया है, लेकिन उत्तर कश्मीर के गंदरबाल जिले में अब भी तनाव व्याप्त है जहां पुलिस की गोलीबारी में एक युवक की मौत हो गई थी। चार दिनों के बंद के बाद श्रीनगर में दुकानें, सार्वजनिक परिवहन, व्यवसायिक प्रतिष्ठान और शैक्षिक संस्थान खुल गए हैं। घाटी में रेल सेवाएं भी बहाल कर दी गई हैं। शहर में बुधवार को मार्च निकालने के लिए लगे प्रतिबंधों को तोड़ने का प्रयास करने वाले अलगाववादी नेताओं सैयद अली गिलानी और मीरवाइज उमर फारूक को घर में नजरबंद रखा गया है। बुधवार को गिरफ्तार किए गए यासीन मलिक को श्रीनगर सेंट्रल जेल में भेज दिया गया है।