6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानिए कौन है 16 साल का ग्रैंड मास्टर प्रागनानंदा, जिसने विश्व चैंपियन कार्लसन को 2 बार दी पटखनी

भारत के युवा शतरंज खिलाड़ी आर प्रागननंदा (R Praggnanandhaa) ने मौजूदा विश्व चैंपियन मैग्नस कार्लसन को हरा, खेल जगत में सनसनी मचा दी है। प्रागननंदा ने पिछले तीन महीने में दूसरी बार कार्लसन को शिकस्त देकर सबको चौंका दिया है। पढ़िए आखिर कौन ये 16 साल का ग्रैंड मास्टर प्रागनानंदा

2 min read
Google source verification
415.jpg

R. Praggnanandhaa

Know About R Praggnanandhaa: भारत के युवा शतरंज खिलाड़ी और ग्रैंड मास्टर आर प्रागननंदा (R Praggnanandhaa) चर्चा में बने हुए हैं। चर्चा की वजह यह कि उन्होंने पिछले 3 महीने में विश्व चैंपियन मैगनस कार्लसन (Magnus Carlsen) को दो बार हराकर शतरंज की दुनिया में खलबली मचा दी है। आखिर कौन यह भारत का नन्हा ग्रैंड मास्टर, आइए आपको बतातें हैं

यह भी पढ़ें - IPL 2022 में की गई सबसे बड़ी गलतियां

भारत के तमिलनाडु से आतें है प्रागननंदा

आर प्रागननंदा भारत के तमिलनाडु राज्य (R Praggnanandhaa state name) के रहने वाले हैं। बता दें कि प्रागननंदा का जन्म 10 अगस्त, 2005 (Praggnanandhaa Date of Birth) को चेन्नई में हुआ है। उनके पिता रमेशबाबू तमिलनाडु स्टेट कॉर्पोरेशन बैंक में शाखा प्रबंधक के रूप में काम करते हैं जबकि उनकी मां नागलक्ष्मी होम मेकर (Praggnanandhaa mother father name) हैं।

इनकी मात्र भाषा तमिल (Praggnanandhaa mother tongue) है। प्रागननंदा ने मात्र 16 साल की उम्र में दुनिया भर में नाम कमा लिया है। बता दें कि प्रागननंदा 10 साल की उम्र में 2016 में शतरंज के सबसे युवा इंटरनेशनल मास्टर बने थे। तब यह चर्चा में आए थे लेकिन अब इन्होंने ऑनलाइन खेले जा रहे 'चेसेबल मास्टर्स' टूर्नामेंट में विश्व चैंपियन कार्लसन को दोबारा हराकर सभी को चौंका दिया है।

प्रागननंदा के बारे में 5 दिलचस्प बातें

1) तमिलनाडु के रहने वाले प्रागननंदा ने साल 2013 में विश्व युवा शतरंज चैंपियनशिप जीती थी।
2) इसके 2 साल बाद ही प्रागननंदा ने अंडर-10 खिताब जीत इतिहास रचा था।
3) 2016 में शतरंज के सबसे युवा इंटरनेशनल मास्टर बने थे। 2016 में शतरंज के सबसे युवा इंटरनेशनल मास्टर बने थे
4) पांचवें सबसे कम उम्र के ग्रैंड मास्टर प्रागननंदा, इससे पहले अभिमन्यु मिश्रा, सर्गेई कारजाकिन, गुकेश डी और जवोखिर सिंदारोव ही ग्रैंड मास्टर थे।
5) आर प्रागननंदा ने इसी साल फरवरी में हुई मे एयरथिंग्स मास्टर्स रैपिड शतरंज टूर्नामेंट में कार्लसन को हराया था। इसके बाद वह चर्चा में आए थे। बता दें कि वह पांच बार के विश्व चैंपियन मैग्नस कार्लसन को हराने वाले सिर्फ तीसरे भारतीय ग्रैंडमास्टर बने थे। गौरतलब है कि उनसे पहले पूर्व विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद और जीएम हरिकृष्णा ऐसा कारनामा कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें -प्रैक्टिस के दौरान अपने भाई को लेकर आ गए Babar Azam, PCB को समझाने पड़े कायदे-कानून