
Women World Boxing Championships Indian Boxers Nitu Ghanghas and saweety boora wins Gold
Women's World Boxing Championships: देश की राजधानी दिल्ली में खेली जा रही वीमेंस वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत ने दूसरा गोल्ड मेडल जीत लिया है। भारत को दूसरा स्वर्ण पदक स्वीटी बूरा ने दिलाया। स्वीटी बूरा ने 81 किग्रा वेट कैटेगरी के फाइनल में चीन की वॉन्ग ली को 4-3 से हराया। स्वीटी से पहले भारत को पहला गोल्ड मेडल नीतू घंघास ने दिलाया था। दोनों गोल्ड मेडल शनिवार 25 मार्च को शाम में खेले गए मुकाबलों में मिले। नीतू घंघास और स्वीटी बूरा दोनों हरियाणा की रहने वाली है। ऐसे में हरियाणा की छोरियों ने बॉक्सिंग की रिंग में फिर से अपना दबदबा दिखाते हुए पूरे विश्व में भारत की मान को ऊंचा किया है। इन दोनों की कामयाबी पर पूरे देश से उन्हें बधाई मिल रहा है। आईए जानते हैं दोनों के मुकाबले कैसे रहे?
बात पहले स्वीटी बूरा की, जिन्होंने चीनी खिलाड़ी को किया चित
शनिवार को वर्ल्ड वीमेंस बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2023 में भारत को दूसरा गोल्ड मेडल स्वीटी बूरा ने दिया। 81 किलोग्राम के भारवर्ग में स्वीटी बूरा ने चीन की वॉन्ग ली को 4-3 से हराया। मैच खत्म होने के बाद रिव्यू का फैसला आने तक नतीजे का इंतजार करना पड़ा। लेकिन रिव्यू का फैसला आने के बाद स्वीटी को विजेता घोषित किया।
नीतू घंघास ने एकतरफा अंदाज में हासिल की जीत
स्वीटी बूरा से पहले हरियाणा की बॉक्सर नीतू घंगास ने48 किलो वर्ग में गोल्ड मेडल अपने नाम किया। नीतू ने शनिवार को फाइनल में 2022 एशियाई चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता मंगोलिया की लुत्सेखान अल्तांसेटसेग को 5-0 से हराकर एकतरफा अंदाज में ही जीत हासिल की।
नीतू विश्व चैंपियन बनने वाली छठी भारतीय
इस जीत के साथ हरियाणा की 22 साल की नीतू वर्ल्ड चैंपियन बनने वाली छठी भारतीय (महिला-पुरुष) मुक्केबाज बन गईं। इससे पहले छह बार की चैंपियन मैरी कॉम (2002, 2005, 2006, 2008, 2010 और 2018), सरिता देवी (2006), जेनी (2006), लेखा केसी (2006) और निखत जरीन (2022) ने यह कारनामा किया है।
कल भी दो गोल्ड की उम्मीद, निखत-लवलीना के फाइनल मुकाबले
अब कल यानी की रविवार को भी भारत को दो गोल्ड मेडल मिलने की उम्मीद है। कल भारत की दो बॉक्सर फाइनल मुकाबले में उतरेंगी। 50 किग्रा वेट कैटेगरी की डिफेंडिंग चैंपियन निखत जरीन और 75 किग्रा कैटेगरी में भारत की दावेदार लवलीना बोरगोहेन भी फाइनल में हैं। दोनों के मुकाबले रविवार को खेले जाएंगे।
यह भी पढ़ें - World Boxing Championships : नीतू घंघास ने जीता गोल्ड
Published on:
25 Mar 2023 09:36 pm
बड़ी खबरें
View Allखेल
ट्रेंडिंग
