scriptWorld boxing championship best performance by indian boxers three indian boxer fight in semifinals three medals assured in a day | World Boxing Championship में भारत आज रचेगा इतिहास, तीन ब्रॉन्ज़ मेडल पक्के, सिल्वर के लिए आज होगी जंग | Patrika News

World Boxing Championship में भारत आज रचेगा इतिहास, तीन ब्रॉन्ज़ मेडल पक्के, सिल्वर के लिए आज होगी जंग

locationनई दिल्लीPublished: May 12, 2023 11:23:46 am

Submitted by:

Paritosh Shahi

World Boxing Championship: वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारतीय मुक्केबाजों ने अब तक का सबसे शानदार प्रदर्शन किया है। एक ही दिन में मुक्केबाजों ने देश के लिए तीन मेडल पक्के कर दिए हैं। आज ये सभी मुक्केबाजों सेमीफाइनल में सिल्वर मेडल के लिए उतरेंगे ।

boxing.jpg
World Boxing Championship में भारत आज रचेगा इतिहास

World Boxing Championship: उज्बेकिस्तान की राजधानी ताशकन्द में चल रहे पुरुष वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारतीय मुक्केबाजों ने इतिहास रच दिया है। एक ही दिन में तीन मेडल पक्के करते हुए भारत के बॉकसर्स ने इस प्रतियोगिता के इतिहास में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। इससे पहले साल 2019 में इसी चैंपियनशिप के दौरान अमित पंघाल ने सिल्वर मेडल और मनीष कौशिक ने ब्रॉन्ज मेडल जीते थे और वो अब तक भारतीय दल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। लेकिन इस बार तो कमाल ही हो गया। इस बार एक ही दिन में भारत की झोली में तीन मेडल आ गए। कमाल करने वाले इन भारतीय मुक्केबाजों का नाम दीपक भोरिया, मोहम्मद हुसामुद्दीन और निशांत देव है। इन्होने यह उपलब्धि हासिल करके तिरंगे को मान और बढ़ा दिया। पुरे देश को इनके इस शानदार उपलब्धि पर नाज है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.