6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Wrestlers Protest : पहलवान आज गंगा में अपने मेडल बहाकर इंडिया गेट पर करेंगे आमरण अनशन

Wrestlers Protest : भारतीय कुश्ती महासंघ प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाने वाले पहलवानों ने अपने मेडल हरिद्धार की गंगा में बहाने का ऐलान किया है। पहलवानों का दल दिल्‍ली से रवाना हो चुका है और आज शाम 6 बजे हरिद्वार में हर पोड़ी के आसपास गंगा में मेडल प्रवाहित करेंगे।

2 min read
Google source verification
new-delhi.jpg

Wrestlers Protest : भारतीय कुश्ती महासंघ प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाने वाले पहलवान अब आर-पार की लड़ाई के मूड में नजर आ रहे हैं। पहलवानों ने ऐलान किया है कि वह अपने मेडल हरिद्धार की गंगा में बहाने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि पहलवानों का दल दिल्‍ली से रवाना हो चुका है और आज शाम 6 बजे हरिद्वार में हर पोड़ी के आसपास गंगा में मेडल प्रवाहित करेंगे। इसके साथ ही पहलवानों ने ये भी चेतावनी दी है कि वह गंगा में मेडल बहाने के बाद इंडिया गेट पर आमरण अनशन करेंगे। इसी बीच पहलवानों के समर्थन में उतरे संयुक्त किसान मोर्चा ने एक जून को देशव्‍यापी विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है। उन्‍होंने कहा है कि सभी जिला और तहसीलों में बृजभूषण शरण सिंह का पुतला दहन किया जाएगा।


दरअसल, आज पहलवानों और संयुक्त किसान मोर्चा के बीच एक अहम बैठक हुई है। बजरंग पूनिया ने पहलवानों का प्रतिनिधित्व किया। इस दौरान संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से पहलवानों को आश्वासन दिया गया कि जब तक पहलवानों को इंसाफ नहीं मिलेगा और बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा संघर्ष जारी रहेगा। बजरंग पूनिया ने भी किसान मोर्चा के साथ चलने पर सहमति जताई है।

फोगाट बोलीं- हमारा शोषण करने वाले को नई संसद के उद्घाटन पर बुलाया

पहलवानों ने अपने मेडल राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री को नहीं सौंंपने का निर्णय लिया है। इस पर पहलवान विनेश फोगाट ने कहा है कि प्रधानमंत्री हमें घर की बेटियां कहते थे, लेकिन उन्होंने एक बार भी हमारी सुध नहीं ली, बल्कि नई संसद के उद्घाटन पर हमारा शोषण करने वाले बृजभूषण शरण सिंह को ही बुलाया। वह वहां सफेद चमकदार कपड़ों में फोटो खिंचवा रहा था और यहां हमें उसकी सफेदी चुभ रही थी।

राकेश टिकैत बोले- राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री पहलवानों जल्‍द बात करें

इसी बीच किसान नेता राकेश टिकैत ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि ये मेडल हमारे देश और तिरंगे की शान हैंं। हम सभी पहलवानों से अनुरोध करते हैं कि इस तरह का कदम न उठाएं। आपने देश का सिर गर्व से ऊंचा किया है। हम राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से निवेदन करते हैं कि इस मामले को संज्ञान में लेकर पहलवानों से जल्द बात करें।

'मेडल गंगा में बहाने के बाद जीने का मतलब नहीं'

पहलवान विनेश फोगाट ने मेडल गंगा में प्रवाहित करने के बाद इंडिया गेट पर आमरण अनशन करने का भी ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि इन मेडल के गंगा में बहाने के बाद हमारे जीवन का कोई मतलब नहीं है। इसलिए हम सब इंडिया गेट पर आमरण अनशन पर बैठेंगे।

हरिद्वार पुलिस का बड़ा बयान

इसी बीच हरिद्वार पुलिस का बड़ा बयान आया है। हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह का कहना है कि पहलवान स्वतंत्र हैं। अगर वे अपने मेडल गंगा में विसर्जित करने यहां आ रहे हैं तो रोका नहीं जाएगा और न ही उन्‍हें वरिष्ठ अधिकारियों से ऐसा कोई निर्देश मिले हैंं।

दीपेंद्र हुड्डा ने की मेडल नहीं बहाने की अपील

वहीं, राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने पहलवानों से मेडल गंगा में नहीं बहाने की अपील की है। उन्‍होंने कहा कि ये पदक आपको बृजभूषण शरण सिंह की कृपा से नहीं, बल्कि तप और साधना से मिले हैं। उन्‍होंने यह भी माना कि पिछले दिनों पहलवानों से बर्बरतापूर्ण व्यवहार हुआ। इसी भूमि पर एक नारी का चीरहरण करने का प्रयास हुआ और फिर महाभारत हुई। इसलिए सरकार को चेतावनी देता हूं।