30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारतीय दिग्गजों की हार से WWE रिंग में पसरा ‘सन्नाटा’, एक ने किया डांस और दूसरे को आया गुस्सा

भारतीय सुपरस्टार्स के बीच इस बार WWE रिंग में जबरदस्त बहस देखने को मिली। अब ऐसा लग रहा है कि दोनों के बीच जल्द ही जंग शुरू हो जाइए। फैंस भी इस बात से काफी नाराज नजर आए।

2 min read
Google source verification
wwe smackdown result 27 may 2022 jinder mahal Shanky

ब्लू ब्रांड का एपिसोड रहा शानदार

WWE स्मैकडाउन का एपिसोड इस बार शानदार रहा। कई चीजें इस शो में देखने को मिली। कुछ अच्छी स्टोरीलाइंस और बिल्डअप भी देखने को मिला। इस हफ्ते एक बेकार चीज़ रही कि रोमन रेंस शो में नजर नहीं आए। शो में कुछ अच्छा मुकाबले और सैगमेंट्स भी देखने को मिली। सुपरस्टार्स ने एक अच्छा शो फैंस को दिया।

1) द उसोज ने इस बार शो की शुरूआत की। शो में डबल चैंपियन बनने को लेकर बात हुई। नाकामुरा ने एंट्री की और अपने टैग टीम पार्टनर के रूप में रिडल को वो लेकर आए। द उसोज ने इनके ऊपर हमला कर दिया था।

2) रोंडा राउजी और रेचल रॉड्रिगेज के बीच SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच हुआ। दोनों के बीच मैच ज्यादा लंबा नहीं चला। नो कांटेस्ट से ये मैच खत्म हुआ था।

3) रोंडा राउजी और रेचल रॉड्रिगेज का मुकाबला नटालिया और शायना बैजलर के बीच हुआ। रोंडा राउजी और रेचल रॉड्रिगेज ने इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया और जीत हासिल की।

4) लोस लोथारियस का मुकाबला भारतीय सुपरस्टार्स जिंदर महल और शैंकी के साथ हुआ। इस मुकाबले में महल और शैंकी की हार हो गई। जिंदर महल की हालत इस मुकाबले में खराब हो गई थी। मैच के बाद जिंदर महल और शैंकी के बीच बहस हुई। दोनों के बीच ऐसा लग रहा है कि जल्द ही पंगा शुरू हो जाएगा। शैंकी ने इस दौरान रिंगसाइड में डांस भी दिखाया। जिंदर महल और शैंकी के बीच हुई बहस के बाद सोशल मीडिया पर फैंस काफी नाराज नजर आए।

ये भी पढ़ें- IPL 2022 के समापन समारोह में Ranveer Singh और AR Rahman बिखेरेंगे जलवा, जानिए क्या कुछ खास होगा

5) केविन ओवेंस का शो भी हुआ। सैमी जेन गेस्ट के रूप में आए।ओवेंस ने सैमी से इलायस (इजेक्यूल) के बारे में पूछा गया। सैमी ने बताया कि दोनों एक ही हैं और यह सुनकर ओवेंस खुश हो गए थे। हालांकि बाद में ओवेंस और सैमी जेन के बीच काफी बवाल भी देखने को मिला।

6) रिकोशे और ड्रू गुलक का मुकाबला गंथर और लुडविग काइजर के साथ हुआ। गंथर और काइजर ने इस मुकाबले में जीत हासिल की।

7) शेमस, रिज हॉलैंड और बच का मुकाबला कोफी किंग्सटन, जेवियर वुड्स और ड्रू मैकइंटायर के साथ हुआ। कोफी किंग्सटन, जेवियर वुड्स और ड्रू मैकइंटायर ने इस मैच में जीत हासिल की।

Story Loader