5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हिस्ट्रीशीटर व उसके साथी आरोपियों के साथ मिलकर की थी 11 जी गुरुद्वारे की घटना

- 50 हजार रुपए देने की बात हुई, देसी कट्टा, 16 कारतूस, पुलिसकर्मियों के मोबाइल व एक बोलेरो बरामद

3 min read
Google source verification
हिस्ट्रीशीटर व उसके साथी आरोपियों के साथ मिलकर की थी 11 जी गुरुद्वारे की घटना

हिस्ट्रीशीटर व उसके साथी आरोपियों के साथ मिलकर की थी 11 जी गुरुद्वारे की घटना

श्रीगंगानगर. 11 जी गुरुद्वारे में हथियारों के बल पर हमला कर गुरुग्रंथ साहिब के पावन स्वरूप को ले जाने, पुलिसकर्मियों को बंधक बनाकर मोबाइल लूटपाट व तोडफ़ोड़ की घटना एक हिस्ट्रीशीटर व उसके साथी आरोपियों के साथ मिलकर कराई गई थी। मामले में रविवार शाम को चूनावढ़ थाना पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर सहित पांच जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से देसी कट्टा, 16 कारतूस, तलवारें, बोलेरो व पुलिसकर्मियों से लूटे गए मोबाइल बरामद किए हैं। पुलिस इस मामले में आठ जनों को उसी रात गिरफ्तार कर चुकी है। जो न्यायिक अभिरक्षा में हैं। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है।


पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि 11 जी प्रकरण में रविवार शाम को सूरतगढ़ सीओ विद्याप्रकाश, चूनावढ़ थाना प्रभारी परमेश्वर सुथार ने मय जाब्ते के कार्रवाई कर घटना में शामिल आरोपी माणकसर सूरतगढ़ निवासी आत्माराम पुत्र हेतराम, ठकुराना राजियासर निवासी रमजान शाह पुत्र अजूब शाह, सूरतगढ़ निवासी कमलेश पुत्र दिलीप, सूरतगढ़ निवासी देवेन्द्र सिंह पुत्र महावीर सिंह व राईयांवाली राजियासर निवासी इंद्राज पुत्र बनवारीलाल को गिरफ्तार किया है।


आरोपी हिस्ट्रीशीटर पर 18 मामले दर्ज
- पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस घटना में गिरफ्तार आरोपी आत्माराम सूरतगढ़ थाने का हिस्ट्रीशीटर है तथा इसके खिलाफ हत्या, हत्या प्रयास, लूट, डकैती, अवैध मादक पदार्थ की तस्करी, अवैध हथियारों की तस्करी के 18 मामले दर्ज हैं। अन्य चार आरोपियों के खिलाफ भी चोरी, मारपीट, हत्या का प्रयास के कई प्रकरण दर्ज हैं।


ऐसे रचा गुरुद्वारे पर हमले का षड्यंत्र
- पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी आत्माराम ने पुलिस को पूछताछ में बताया है कि वर्ष 2009 से 2017 तक हत्या के मामले में बीकानेर जेल में बंद था। इसी दौरान बीकानेर जेल में आत्माराम की मुलाकात निर्मल सिंह खरलिया से हुई। जहां जेल में दोनों की दोस्ती हो गई।

जेल से छूटने के बाद निर्मल सिंह खरलिया से मुलाकात होती रहती थी। निर्मल खरलिया ने आत्माराम की मुलाकात पिछले माह बीबी हरमीम कौर से कराई। जहां बीबी हरमीत कौर, निर्मल सिंह ने गुरुग्रंथ साहिब के पावन स्वरूप को लेकर आने का षड्यंत्र रचा तथा पांच-सात आदमी लेकर आने के लिए कहा। वहीं गाड़ी के तेल के लिए 3 हजार रुपए दिए थे। 50 हजार रुपए घटना के बाद देने की बात हुई थी।

इस पर आरोपी आत्माराम अपनी बोलेरो से कमल, देवेन्द्र, इंद्राज, जीतू, मघाराम, रमजान शाह को लेकर निर्मल सिंह के पास गोलूवाला पहुंच गया। इनके साथ रात को गुरुद्वारा 11 जी पहुंचकर वहां मौजूद पुलिस गार्ड व अन्य लोगों को काबू कर गुरुग्रंथ साहिब का पावन स्वरूप लेकर चले गए। आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।


ये था मामला
- 11 जी छोटी निवासी सेवादार अवतार सिंह ने 2 दिसंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि रात करीब सवा बजे गुरुद्वारे का दरवाजा तोडकऱ अंदर घुस आए। आरोपियों ने उससे मारपीट की। खरलिया पीलीबंगा निवासी निर्मल सिंह ने गुरुग्रंथ साहिब के स्वरूप को उठा लिया था। गोलूवाला निवासी हरमीत कौर, बगतावर वाली ढाणी निवासी गुरजीत सिंह, मोरजण्ड सिखान निवासी परमजीत सिंह, बगलावाली संगरिया निवासी जसकरण सिंह, गुरमेल सिंह, बलकरण सिंह, मोरजड सिखान निवासी बाबूसिंह, बुगलावाली निवासी सुखचरण सिंह, बलकरण सिंह व 10-15 अन्य व्यक्ति हथियारों से लैस होकर बाहर खड़े थे।

आरोपियों ने वहां पुलिस गार्ड को काबू किया हुआ था। कांस्टेबल राकेश की कनपटी पर देसी पिस्तौल लगा रखा था। इन लोगों ने सेवादार परमजीत सिंह व सुनील से भी मारपीट की थी। गुरुद्वारे में लगे सीसीटीवी कैमरों को तोड़ दिया। वहां तैनात पुलिस कर्मियों के मोबाइल व सेवादार का मोबाइल भी छीन ले गए थे।


पहले ये हो चुके गिरफ्तार
- पुलिस ने बताया कि मामले में घटना वाली रात बख्तावर सिंह की ढाणी निवासी गुरदीप सिंह, मोरजंड सिखान निवासी पदमजीत सिंह, बगलावाली संगरिया निवासी जसकरण सिंह, गुरमेल सिंह, बलकरण सिंह, मोरजण्ड सिखान निवासी बाबू सिंह, बगलावाली संगरिया निवासी सुखचरण सिंह व बलकरण सिंह को गिरफ्तार किया था। जिनको रिमांड के बाद शनिवार को कोर्ट में पेश किया था, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया था।