26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कमरे की छत गिरी, दबने से दो जनों की मौत, तेज बारिश में हुआ हादसा

भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित गांव 11 एस के खेतों में बनी ढाणी में कमरे की छत के गिरने से मलबे के नीचे दबने से खेतिहर दो मजदूरों की मौत हो गई ।

2 min read
Google source verification
2 dead in room roof collapse in Sri Ganganagar

केसरीसिंहपुर (श्रीगंगानगर)। भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित गांव 11 एस के खेतों में बनी ढाणी में कमरे की छत के गिरने से मलबे के नीचे दबने से खेतिहर दो मजदूरों की मौत हो गई । वहीं उनके साथ कमरे में बंद कर रखे गए बकरी के दो बच्चे भी मर गए। हादसा सोमवार रात को तेज बारिश के दौरान हुआ। मृतक मलकीत सिंह ( 24) पुत्र जगन सिंह बावरी और जगसीर सिंह ( 50 ) पुत्र जोगिंदर सिंह जटसिख दोनों अविवाहित थे। बताया गया है कि सोमवार रात को तेज बारिश के कारण वे दोनों ढाणी के कमरे में रुक गए थे।

सुबह खेत पड़ोसी महेंद्र सिंह ने छत गिरने की सूचना गांव धनूर के सरपंच अजायब सिंह को दी । सरपंच की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से शवों को बाहर निकाल कर केसरीसिंहपुर के हॉस्पिटल पहुंचाया। पुलिस ने पोस्ट मार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए। उनका अंतिम संस्कार गमगीन माहौल में गांव 1 एक्स में कर दिया गया।

यह भी पढ़ें : वाहन की टक्कर से दो जातरुओं की मौत, दर्शन के लिए जा रहे थे सांवरियाजी

पुलिस ने बताया कि मृतक मलकीत सिंह के परिवार ने पास के ही चक 11 एस में सुखदेव सिंह की जमीन ठेके पर ली हुई थी। खेत में ग्वार की कटाई के दौरान उसके पिता जगन सिंह भी उसके साथ थे।जगसीर सिंह व मलकीत सिंह खेत में रुक गए।

बारिश होने के कारण दोनों कमरे में ही सो गए।वहीं दोनों बकरियों को बाहर बांध कर बकरी के बच्चों को अपनी चारपाई से बांधकर कमरे में सो गए। रात को किसी समय कमरे की छत गिरने से उनकी मौत हो गई। पुलिस ने इस संबंध में मलकीत सिंह के भाई पप्पूसिंह की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज की है।

यह भी पढ़ें : पेट्रोल पम्प कर्मचारी से दिनदहाड़े 5 लाख की लूट, बैंक में जमा कराने जा रहा था

बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग