24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब तक 2200 सैंपल लिए, रेंडम सैंपल का अभियान जारी

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीमें अब तक जिले में बाहर आए साढ़े 67 हजार लोगों तक पहुंच चुकी हैं। नियमित रूप से सर्वे कार्य किया जा रहा है। जिला कलेक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते के निर्देशों पर रेंडम सैंपल सहित रूटीन सैंपल लिए जाने का कार्य भी चल रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
अब तक 2200 सैंपल लिए, रेंडम सैंपल का अभियान जारी

अब तक 2200 सैंपल लिए, रेंडम सैंपल का अभियान जारी

श्रीगंगानगर. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीमें अब तक जिले में बाहर आए साढ़े 67 हजार लोगों तक पहुंच चुकी हैं। नियमित रूप से सर्वे कार्य किया जा रहा है। जिला कलेक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते के निर्देशों पर रेंडम सैंपल सहित रूटीन सैंपल लिए जाने का कार्य भी चल रहा है।

सीएमएचओ डॉ. गिरधारी मेहरड़ा ने बताया कि शनिवार से पूर्व जिले में 67722 लोग पहुंच चुके हैं, जिनमें 1014 लोग विदेश से और 16269 अन्य राज्यों से एवं 50439 अन्य जिलों से आने वाले नागरिक शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इनमें से 11236 लोग 14 दिन के लिए होम क्वॉरंटीन में हैं। वहीं शनिवार को जिले में विभाग की 552 टीमों ने 12400 घरों का सर्वे कर 61031 की स्क्रीनिंग की है। जिनमें 111 लोग सर्दी, जुखाम आदि की मरीज मिले।

इसी तरह शनिवार को जिले के सभी चिकित्सालयों यथा जिला अस्पताल, यूपीएचसी, पीएचसी व सीएचसी में 6103 मरीजों की ओपीडी में जांच की गई। इसी तरह कन्टेनमेंट एरिया, जवाहरनगर में शनिवार को विभागीय टीमों ने 201 घरों का सर्वे कर 985 लोगों की स्क्रीनिंग की। इससे पूर्व 28 मई को प्रथम चरण का सर्वे इस क्षेत्र में किया जा चुका है। पीएमओ डॉ. केएस कामरा ने बताया कि विभाग की ओर से अब तक जिले में 2200 सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 2072 की रिपोर्ट आ चुकी है। इनमें से 2063 नेगेटिव एवं छह लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अन्य सैंपल रिपीट किए गए है। वहीं शक्रवार को भेजे 96 सैंपल एवं शनिवार को भेजे गए 32 सैंपल की रिपोर्ट अब तक शेष है। शनिवार को भी रेंडम सैंपल लिए गए।