29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्री गंगानगर

24वां स्थापना दिवस- रैली निकाल विद्यार्थियों ने दिया नशामुक्ति का संदेश एवं ली शपथ

- सात दिवसीय कार्यक्रम शुरू

Google source verification

श्रीगंगानगर. राजस्थान पत्रिका के श्रीगंगानगर संस्करण के 24वें स्थापना दिवस पर सात दिवसीय कार्यक्रमों की शुरूआत बुधवार को नशामुक्ति जागरुकता रैली से हुई। महाराजा गंगा सिंह चौक से रैली को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतनाम सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस मौके पर सहयोगी संस्थाओं के पदाधिकारियों ने एएसपी का स्वागत किया। इस दौरान एएसपी ने कहा कि नशा मुक्ति के लिए पत्रिका की ओर से निकाली गई रैली सराहनीय कदम है। नशे के खिलाफ जितने भी कदम उठाएं जाएं वे कम है। ऐसे आयोजनों से ही युवाओं को नशे से दूर रखा जा सकता है। विदित रहे कि कलम एज्युकेशन आश्रम व चार साहिब जादे नशामुक्ति एवं पुनर्वास केन्द्र रैली में सहयोगी रहे।


रैली के प्रति विद्यार्थियों में खासा उत्साह रहा। छात्र-छात्राएं नशा मुक्ति संदेश लिखी तख्तियां अपने हाथों में लेकर चल रही थी। रैली महाराजा गंगा सिंह चौक से शुरू होकर भगत सिंह चौक होते हुए यातायात थाने में पहुंची, जहां रैली का समापन किया गया। इस दौरान यातायात थाना परिसर में कोतवाली थाना प्रभारी देवेन्द्र सिंह तथा ट्रेफिक के एएसआई हरजिंद्र सिंह व हैडकांस्टेबल उदयभान ने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने व समाज को नशामुक्त करने की शपथ दिलाई।

नशामुक्ति के लिए कार्य करने वाले डॉ. डॉ. नितिन सिंह ने भी विद्यार्थियों को नशे से होने वाले नुकसान की जानकारी दी। यातायात थाना परिसर में विद्यार्थियों ने यातायात नियमों की भी जानकारी ली। इस दौरान कलम एज्युकेशन आश्रम के निदेशक राजेन्द्र वर्मा, सहनिदेशक संदीप शर्मा, व्यवस्थापक सुरेन्द्र सोनी, चार साहिब जादे नशामुक्ति एवं पुनर्वास केन्द्र के अध्यक्ष संदीप सिंह बुट्टर आदि शामिल रहे।

बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़