28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्री गंगानगर

हेरोइन तस्करी में 4 एजेंसियां कर रही थी तलाश, वह दुल्हन के साथ आया और पकड़ा गया

- तीन युवक बताए जा रहे शामिल, तीनों के घरों की हुई तलाशी

Google source verification

मिर्जेवाला/रायसिंहनगर(श्रीगंगानगर). पंजाब में हेरोइन तस्करी के मामले में तार जुड़े होने पर जिस युवक की चार एजेंसियां तलाश कर रही थी, वह यहां मिर्जेवाला में फोटोशूट कराने के लिए दुल्हन के साथ आया हुआ था। जहां एजेंसियों के हथियारबंद जवान उसको फोटोग्राफर सहित उठा ले गए। इससे वहां अपहरण की खबर फैल गई। बाद में पता चला कि पंजाब पुलिस आई थी।

जिसको रायसिंहनगर के 85 आरबी ले जाया गया। जहां बीएसएफ, पंजाब पुलिस, डीएसटी व थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर दो अन्य युवकों को उठाया। सभी ने संयुक्त रूप से तीनों के घरों की तलाशी ली और डॉग स्क्वॉयड को भी लगाया।


पुलिस ने बताया कि 85 आरबी रायङ्क्षसहनगर निवासी लवप्रीत सिंह शनिवार दोपहर करीब 12 बजे मिर्जेवाला में स्थित फिल्म सिटी में फोटोशूट कराने के लिए आए थे। उनके साथ पदमपुर निवासी फोटोग्राफर मांगीलाल व दुल्हन की बहन भी थी। इसी दौरान तीन गाडिय़ों में सवार हथियारबंद व्यक्तियों ने लवप्रीत की कार को घेर लिया और दूल्हे व फोटोग्राफर को साथ ले गए।

इससे वहां दूल्हे व फोटोग्राफर के अपहरण की खबर फैल गई। इस पर पुलिस ने नाकेबंदी भी कराई। ग्रामीण सीओ भंवरलाल मेघवाल, थाना प्रभारी राकेश सांखला मय जाब्ता मौके पर पहुंच गए। बाद में पता चला कि पंजाब पुलिस ले गई है। ये हथियारबंद पुलिसकर्मी सादा कपड़ों में लवप्रीत को उसके गांव 85 आरबी ले गए।

जहां बीएसएफ, पंजाब पुलिस, डीएसटी व थाने की पुलिस ने लवप्रीत व दो अन्य युवकों के मकानों को घेरे में ले लिया। जहां तलाशी के लिए डॉग स्क्वॉयड बुलाया गया और संयुक्त रूप से तीनों घरों की सघन तलाशी ली गई। पुलिस ने बताया कि पंजाब में हेरोइन तस्करी के मामले में तीनों के तार जुड़े होने की बात सामने आई है। इसलिए पंजाब पुलिस, राजस्थान पुलिस, डीएसटी व बीएसएफ की ओर से संयुक्त कार्रवाई की गई।


भारी संख्या में पुलिस, बीएसएफ को देखकर मचा हडक़ंप
रायसिंहनगर. हेरोइन तस्करी में संलिप्तता के चलते शनिवार को सीमावर्ती गांव 85 आरबी में पंजाब पुलिस, डीएसटी, बीएसएफ व स्थानीय पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को पकड़ा। पकड़े गए तीनों युवकों के घर में दबिश देकर सर्च अभियान चलाया गया।

अचानक गांव में बड़ी संख्या में पुलिस की गाडिय़ां व हथियार बंद पुलिस के जवान तैनात करने से ग्रामीणों में हडक़ंप मच गया। कार्रवाई के दौरान पंजाब पुलिस की टीम के साथ डीएसटी, सीमा सुरक्षा बल व स्थानीय पुलिस के अलावा डॉग स्क्वॉयड के साथ सर्च अभियान चलाया गया। सर्च अभियान के बाद लवप्रीत सिंह, जसपाल सिंह व कुलदीप सिंह को पुलिस थाने लाया गया। बताया जा रहा है की तीनों युवकों को पंजाब पुलिस लेकर जा सकती है।


फिल्म सिटी में आते हैं दूल्हा-दुल्हन
मिर्जेवाला. चुनारिया फिल्म सिटी के नाम से एक युवक ने खेत के अंदर फोटोशूट करवाने का कार्य कर रखा है। उसमें पंजाब, राजस्थान, हरियाणा आदि क्षेत्र से दूल्हा-दुल्हन कलाकार आते रहते हैं। वे फोटोशूट करवाते हैं।

बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़