12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

142 बीघा भूमि पर बनेगा 400 केवी ग्रिड सब स्टेशन

कृष्ण चौहान-भूमि अवाप्ति के लिए गजट नोटिफिकेशनजारी, ग्रिड सब स्टेशन पर 400 करोड़ रुपए की राशि होगी खर्च  

2 min read
Google source verification
142 बीघा भूमि पर बनेगा 400 केवी ग्रिड सब स्टेशन

142 बीघा भूमि पर बनेगा 400 केवी ग्रिड सब स्टेशन

142 बीघा भूमि पर बनेगा 400 केवी ग्रिड सब स्टेशन
-भूमि अवाप्ति के लिए गजट नोटिफिकेशनजारी, ग्रिड सब स्टेशन पर 400 करोड़ रुपए की राशि होगी खर्च,
-श्रीगंगानगर नेशनल हाइवे पर कैंचियां के पास ग्राम पंचायत खोतावाली के चक 36 व 38 एमओडी की 142 बीघा भूमि पर जल्द ही 400 केवी का ग्रिड सब स्टेशन का निर्माण किया जाएगा। इस पर 400 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी। इस ग्रिड सब स्टेशन के लिए वर्तमान में पीलीबंगा के उपखंड अधिकारी की ओर से 36.1930 हैक्टेयर भूमि अवाप्ति की कार्रवाई की जा रही है। इस भूमि के185 खातेदार है। इनमें एक मुरब्बा को छोडकऱ अन्य भूमि बारानी है तथा भूमि अवाप्ति के बाद भूमि मालिकों को क्षतिपूर्ति मुआवजा के तौर पर करीब 40 करोड़ रुपए की राशि का भुगतान किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने बजट घोषणा में 400 केवी ग्रिड सब स्टेशन निर्माण की स्थापना करने की घोषणा की गई थी। श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ जिले में करीब 50 हजार किसानों के खेतों में ट््यूबवैल लगे हुए हैं और रबी व खरीफ में ङ्क्षसचाई पानी की कमी में किसान ट््यूबवैल से ङ्क्षसचाई करते हैं। नए ग्रिड सब स्टेशन से किसानों को बेहतर विद्युत सप्लाई मिल पाएगी।

ट्रांसमिशन सिस्टम होगा बेहतर
राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम के अधिकारियों के अनुसार 400 केवी ग्रिड सब स्टेशन का निर्माण होने पर क्षेत्र में ट्रांसमिशन सिस्टम बेहतर हो जाएगा तथा गुणवत्तापूर्ण विद्युत सप्लाई मिलेगी। इस ग्रिड सब स्टेशन पर 500 एमवीए के दो बड़े ट्रांसफार्मर स्थापित किए जाएंगे। इससे श्रीगंगानगर स्थित रीको 220 केवी ग्रिड सब स्टेशन, पदमपुर 220 केवी ग्रिड सब स्टेशन, रावतसर 220 केवी ग्रिड सब स्टेशन, हनुमानगढ़ 220 केवी ग्रिड सब स्टेशन और सूरतगढ़ 220 केवी ग्रिड सब स्टेशन जुड़ जाएगा। उल्लेखनीय है कि बीकानेर और रतनगढ़ में 400 केवी ग्रिड सब स्टेशन बना हुआ है लेकिन इस क्षेत्र को उनका ज्यादा लाभ नहीं मिल पाया है।
क्षेत्र के लिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है और श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ जिले में पहला 400 केवी ग्रिड सब स्टेशन स्थापित किया जाएगा। यह श्रीगंगानगर-सूरतगढ़ नेशनल हाइवे मार्ग पर पीलीबंगा तसहील क्षेत्र की ग्राम पंचायत खोतावाली के चक 36 व 38 एमओडी में 400 केवी ग्रिड सब स्टेशन निर्माण के लिए 142 बीघा भूमि अवाप्ति की कार्रवाई की जा रही है। इसके लिए राज्य सरकार ने गजट नोटिफिकेशन जारी कर चुकी है।
-हनुमान प्रसाद पंवार,अधीक्षण अभियंता,राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम।