Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan News: 8 साल के बच्चे ने रची खुद के अपहरण की साजिश, मुंह पर टेप बांध पुलिस को भी उलझाया; फिर इस तरह खुला राज

Sri Ganganagar Crime News: बालक खुद ही घसीटता हुआ पड़ोसी के घर पहुंचा और मनगंढ़त घटना सुना दी।

2 min read
Google source verification

file photo

सूरतगढ़ थर्मल। आवासीय कॉलोनी के सीआईएसएफ आवास में गत शनिवार को आठ वर्षीय बालक के हाथ पैर व मुंह पर सेलो टेप लगाकर दिनदहाड़े चोरी के मामले में राजियासर पुलिस ने खुलासा करते हुए मामले का पटाक्षेप कर दिया है। बालक ने खुद ही ऐसी घटना के बारे में माहौल बनाया और चोरी किए गए रुपयों को घर में कपड़ों के ढेर में छुपा लिए थे।

पुलिस ने बालक के विरोधाभाषी बयानों और चिकित्सक से चोटों के बारे में जानकारी जुटाई तो यह घटना झूठी पाई गई। थर्मल चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक ओमप्रकाश मान ने बताया कि सूरतगढ थर्मल आवासीय कॉलोनी सीआईएसएफ आवासीय क्षेत्र के आर-4/ 541 के रहने वाले शख्स ने मामला दर्ज कराया था। इसमें बताया कि फिल्मी स्टाइल से एक अज्ञात शख्स ने उसके आठ वर्षीय बालक के हाथ पैर व मुंह पर टेप बांधा।

इसके बाद इस बालक से मारपीट कर चोरी की घटना की गई। जांच अधिकारी ने बताया कि इस मामले में जब पुलिस अनुसंधान किया गया तो यह घटना झूठी पाई गई है। पुलिस के अनुसार विगत एक फरवरी को परिवादी की ओर से दी गई रिपोर्ट में बताया था कि वह अपने निकट परिजन आठ वर्षीय बालक को घर पर छोड़कर सुबह करीब 11 बजे अपनी पत्नी को दिखाने सूरतगढ़ अस्पताल गया था। पीछे से एक अज्ञात व्यक्ति ने क्वार्टर की जाली काटकर अन्दर आया और सैलो टेप से बालक के हाथ पैर व बांधकर मुंह पर टैप लगा दी। इसके बाद उसकी पत्नी के पर्स मे रखे 2 हजार रुपए चोरी कर ले गया।

चोटों की रिपोर्ट और बयानों में हुआ विरोधाभास

एसआई ने बताया कि अबोध बालक के साथ मारपीट का होने की घटना को गंभीरता से लेते हुए त्वरित अनुसंधान में परिवादी की पत्नी व परिजनों से बयान व घटनास्थल के निरीक्षण में बालक के लगी खरोंचनुमा चोटों का मेडिकल मुआयना करवाया गया। बयानों में विरोधाभास होने पर जांच टीम ने चिकित्सक से बालक के लगी चोटों के बारे में जानकारी लेकर साक्ष्य जुटाए। ऐसे में चिकित्सक ने इस बालक के स्वयं से यह चोटें मारने की बात कही।

परिवादी ने खुद आकर बताई हकीकत

इस बीच, गुरुवार को परिवादी ने थाने में हाजिर होकर बताया कि बच्चे ने टीवी सीरियल देखकर स्वयं ही अपने शरीर पर चोट लगाकर पर्स से पैसे चुराए थे। चुराई गई राशि घर में रखे कपड़ों में ही मिल गई। परिजनों ने बताया कि वे बालक को अकेला घर छोड़कर चले गए थे। इससे बालक को ठेस पहुंची और उसने स्वयं ही गेट की जाली को काटकर, खुद शरीर पर चोट कारित कर अपने मुंह व हाथ-पैरों पर टेप लगा ली। इसके बाद बालक खुद ही घसीटता हुआ पड़ोसी के घर पहुंचा और मनगंढ़त घटना सुना दी।

यह भी पढ़ें: फूफा बना हैवान, अश्लील वीडियो देख 14 महीने की बच्ची से किया रेप; रोने की आवाज सुनकर मां पहुंची तो खून से लथपथ मिली मासूम