1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मकानों में गिरी बमनुमा वस्तुओं को सेना ने किया डिस्पोजल, तेज धमाके से फटे

https://www.patrika.com/sri-ganga-nagar-news  

2 min read
Google source verification
bang

मकानों में गिरी बमनुमा वस्तुओं को सेना ने किया डिस्पोजल, तेज धमाके से फटे

रात को रखवाया था गांव के बाहर सुरक्षित
श्रीगंगानगर. निकटवर्ती गांव 3 बी में रविवार रात एक घर की छत तोडकऱ गिरी बमनुमा वस्तु को घर से उठाकर गांव के बाहर खेत किनारे सुरक्षित रखवाया था। जहां पूरी रात पुलिसकर्मी तैनात रहे। सोमवार दोपहर को मौके पर पहुंचे सैन्यकर्मियों ने करंट लगाकर खेत में बमनुमा वस्तु को डिस्पोजल किया। इस दौरान वहां तेज धमाका हुआ और मिट्टी कई फुट ऊंचाई तक आसमान में उड़ गर्ई। वहीं पंजाब के कल्लरखेड़ा में गिरी बमनुमा वस्तु को सैन्यकर्मियों ने विस्फोट कर डिस्पोजल कर दिया। इस कार्रवाई के दौरान दोनों स्थानों पर पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे।
पुलिस के अनुसार बमनुमा वस्तु रात्रि आठ बजे के आसपास 3 बी छोटी गांव के वरियाम सिंह के घर में बने एक कमरे की छत पर गिरी और उसमें सुराख बनाते हुए नीचे फर्श पर जा गिरी। जिस कमरे में बमनुमा वस्तु गिरी उसे बैठक के रूप में उपयोग में लिया जाता है। गनीमत रही कि उस समय बैठक में कोई नहीं था और उसका दरवाजा भी बंद था। उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। बमनुमा वस्तु गिरने की जानकारी मिलते ही गांव में हडक़म्प मच गया था। मामले की सूचना मिलने पर सीओ सिटी इस्माल खान व सदर थाना प्रभारी राजेश सिहाग मय जाब्ते के मौके पर पहुंच गए थे। वहां से लोगों को दूर हटवाकर मकान खाली करवा दिया था। रात को पहुंचे सैन्यकर्मियों ने इस बमनुमा वस्तु को गांव के बाहर खेत के किनारे सुरक्षित रखवा दिया गया था। मौके पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे। सोमवार दोपहर को गांव पहुंचे सैन्यकर्मियों ने खेत में चार फुट का गडढा करके उसमें बमनुमा वस्तु डालकर बम को तार बांधकर करंट लगाया गया। करंट लगते ही बम एक धमाके के साथ फट गया। धमाके के साथ ही गड्ढे से मिट्टी कई फुट ऊपर उछल गई। इसी प्रकार गांव कल्लरखेड़ा पंजाब में गिरी बमनुमान वस्तु को भी वहां पहुंचे सैन्यकर्मियों ने मकान के बाहर सुरक्षित स्थान पर रखवाया था और सोमवार दोपहर को ही खाली मैदान में ले जाकर विस्फोट कर डिस्पोजल कर दिया।


बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग