
श्रीगंगानगर.
शिक्षा का अधिकार मूल अधिनियम 2009 (आरटीई) के तहत वर्ष 2018-19 में 15 फरवरी तक विद्यालयों की प्रोफाइल अपडेट कर शीट्स तय करनी होगी। इसी आधार पर आरटीई में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों के अभिभावकों को 16 फरवरी से 7 मार्च 2018 तक आरटीई में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। शिक्षा विभाग के अनुसार एक विद्यार्थी एक साथ 15 स्कूलों में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकता है। इनका चयन एनआईसी जयपुर से ऑनलाइन लॉटरी से किया जाएगा।
इसके लिए शिक्षा विभाग ने निजी स्कूलों को 25 प्रतिशत शीट्स पर विद्यार्थियों को प्रवेश देना होगा। विभाग की आरटीई की गाइड लाइन के अनुसार आवश्यक कार्रवाई करने के लिए निजी स्कूल संचालकों को पाबंद किया है। श्रीगंगानगर सहित राज्य के 34 हजार स्कूलों में आरटीई में विद्यार्थियों को नि:शुल्क प्रवेश मिलेगा।
प्रवेश के लिए है पात्रता
आरटीई अधिनियम में नि:शुल्क सीट्स पर प्रवेश के लिए बालकों की पात्रता शर्तें तय की गई हैं। इसमें बालक गैर सरकारी विद्यालयों के आस-पास के परिक्षेत्र (कैचमैंट एरिया) में निवास करने वाला होना चाहिए। राज्य में आरटीई नियमों के अनुसार विद्यालय का परिक्षेत्र शहरी क्षेत्रों में संबंधित स्थानीय निकाय,नगर परिषद,नगर पालिका जैसी भी स्थिति हो तथा ग्रामीण क्षेत्रों में संबंधित ग्राम पंचायत निर्धारित किया गया है।
प्रवेश के समय शहरी क्षेत्रों में विद्यालय से संबंधित वार्ड तथा ग्रामीण क्षेत्रों में विद्यालय से संबंधित गांव में निवास करने वाले बालक-बालिकाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। किसी भी स्थिति में विद्यालय से संबंधित शहरी निकाय व ग्राम पंचायत से बाहर निवास करने वाले बालक-बालिका उस विद्यालय में प्रवेश के पात्र नहीं होंगे।
आरटीई में स्कूल
श्रीगंगानगर जिले में स्कूल 1115
राज्य में स्कूल 34000
आरटीई में प्रवेश का टाइम फ्रेम
विद्यालय प्रोफाइल अपडेट करना-
15 फरवरी 2018
अभिभावक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
16 फरवरी से 7 मार्च 2018
स्कूल में प्रवेश के लिए ऑनलाइन लॉटरी निकाली जाएगी एनआईसी जयपुर में-9 मार्च
अभिभावक लॉटरी के बाद इच्छित विद्यालयों में प्रवेश के लिए रिपोर्ट करेंगे- 20 मार्च ।
बालक-बालिकाओं को विद्यालय में आरटीई में प्रवेश मिलेगा - 21 मार्च से
नि:शुल्क प्रवेशित बालक एवं शेष 75 प्रतिशत सीट्स पर प्रवेशित बालकों की वेब पोर्टल पर एंट्री-31 जुलाई ।
नए वित्तीय वर्ष में आरटीई में प्रवेश के लिए निजी स्कूलों को गाइड लाइन भेजी गई है। इसमें15 फरवरी तक विद्यालयों की प्रोफाइल अपडेट करनी है। इसके उपरांत 16 फरवरी से सात मार्च तक अभिभावकों को आरटीई में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
शंभू लाल मीणा, प्रभारी आरटीई, शिक्षा विभाग, श्रीगंगानगर।
Published on:
07 Feb 2018 05:58 am
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
