10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

शादी से पहले लड़की को भगा ले गया युवक, हिस्ट्रीशीटर मामा ने प्रेम का भूत उतारा

एक युवक को प्रेम प्रसंग उस समय महंगा पड़ गया, जब वह शादी वाले दिन लड़की को भगा ले गया। इसकी भनक लड़की के हिस्ट्रीशीटर मामा को लगी तो...

2 min read
Google source verification
Rajasthan Police

राजस्थान पुलिस (फाइल फोटो-पत्रिका)

श्रीगंगानगर। एक युवक को प्रेम प्रसंग उस समय महंगा पड़ गया, जब वह शादी वाले दिन लड़की को भगा ले गया। इसकी भनक लड़की के हिस्ट्रीशीटर मामा को लगी तो वह घड़साना थाना क्षेत्र से लड़की व उसके प्रेमी को गाड़ी में उठा ले गया और प्रेमी को गांव दो एच के श्मशान घाट में ले जाकर प्रेम का भूत उतार दिया। यहां उसे इतनी बुरी तरह पीटा गया कि वह अब जिंदगी व मौत के बीच जूझ रहा है।

श्मशान घाट में प्रेमी को पीटाचूनावढ़ थाने के एएसआई कंवरपाल सिंह ने बताया कि 20 जीजी निवासी सुखदेव सिंह का एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लड़की का गांव 20 जीजी में ननिहाल है। लड़की की बुधवार को शादी होनी थी, परन्तु सुखदेव सुबह चार बजे ही उसे गांव से भगाकर घड़साना थाना क्षेत्र में मलकीसर में अपने रिश्तेदार के घर ले गया।

इसकी सूचना लड़की के हिस्ट्रीशीटर मामा जंटा व अन्य को लगी तो उसने सुखदेव व लड़की को मलकीसर से गाड़ी में उठा लिया। लड़की को पदमपुर उतार दिया और प्रेमी को गांव 2 एच के श्मशान घाट ले गया, जहां उससे बुरी तरह मारपीट की गई।

यह भी पढ़ें : 1 महीने पहले कॉलेज से भागी लड़की अपने प्रेमी के साथ अचानक पहुंची थाने और रख दी ये डिमांड, परिजन पहुंचे तो बुलाना पड़ा अतिरिक्त पुलिस जाप्ता

मामला दर्ज, घड़साना पुलिस करेगी जांच

घटना की सूचना शाम को किसी ने चूनावढ़ पुलिस को दे दी। इस पर चूनावढ़ थाने से एएसआई कंवरपाल सिंह मौके पर गए और घायल युवक को चूनावढ़ सीएचसी में भर्ती कराया। घायल के बयानों के आधार पर जंटा व अन्य के खिलाफ जीरो नंबर की एफआईआर दर्ज कर इसे घड़साना पुलिस को भेजा गया है। मामले की जांच अब घड़साना पुलिस करेगी। वहीं युवक की गंभीर हालत देखते हुए उसे श्रीगंगानगर रेफर कर दिया है।


बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग