Weather Forecast : राजस्थान में बुधवार को ज्यादातर जिलों में बरसात हुई, कहीं कम तो कहीं ज्यादा। श्रीगंगानगर में 64.6 मिमी बारिश दर्ज की। शहर के मुख्य मार्गों पर बारिश का पानी जमा होने से बहुत से वाहन बंद हो गए। इससे जाम लग गया।
Weather forecast : राजस्थान में बुधवार को ज्यादातर जिलों में बरसात हुई, कहीं कम तो कहीं ज्यादा। श्रीगंगानगर में 64.6 मिमी बारिश दर्ज की। शहर के मुख्य मार्गों पर बारिश का पानी जमा होने से बहुत से वाहन बंद हो गए। इससे जाम लग गया। माउंट आबू में पिछले 24 घंटे में 50 एमएम बरसात दर्ज की गई। माउंट आबू में अब तक 1665 एमएम बारिश हुई है। वहां पिछले दो दिन से चल रहे बरसात के दौर के कारण झरने बह रहे है। नक्की झील तीन सप्ताह से ओवरफ्लो है। वहीं जयपुर में आधे शहर में 47 मिमी बरसात हुई। इसी प्रकार पिलानी में 41.6 मिमी बरसात दर्ज की गई। बरसात के लोगों को उमस से राहत मिली।
वार्ड में पानी, परेशानी में जननी
श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में बुधवार को हुई भारी बरसात के बाद सरकारी अस्पताल के वार्डों में बरसाती पानी भर गया। जनाना वार्ड में प्रसूताओं के बेड के नीचे भी पानी घुसने से उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। अस्पताल रोड पर इस दौरान करीब चार फीट तक पानी भर गया। औषधि केंद्र में भी बारिश का पानी घुस गया।
गांवों से शहर तक झमाझम, एक घंटे में करीब एक इंच बरसात
बीकानेर. बुधवार को ग्रामीण इलाकों से लेकर शहर तक झमाझम बरसात हुई। कई जगह जलभराव हो गया। उमस अचानक ही नदारद हो गई। दोपहरह दो बजे बाद बादलों ने पहले ग्रामीण इलाकों को भिगोया। बाद में शहर की तरफ रुख किया और करीब साढ़े चार बजे बरसना शुरू किया। करीब डेढ़ घंटे तक कभी तेज, तो कभी धीरे-धीरे बरसात हो रही। इस दौरान 22.2 एमएम अर्थात एक इंच के आसपास बारिश दर्ज हुए।
दो दिन और जारी रहेगा बरसात का दौर
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार आंध्रप्रदेश-उड़ीसा तट पर बंगाल की खाड़ी में एक वेलमार्क लो प्रेशर एरिया बना हुआ है। वहीं मानसून ट्रफ लाईन आज जैसलमेर, कोटा से होकर गुजर रही है। जिसके असर से आगामी दो दिन बरसात का दौर जारी रहेगा। गुरुवार को दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान को छोड़कर अधिकांश भागों में मानसून सक्रिय रहने से हल्की-मध्यम बारिश होगी। कोटा, उदयपुर, जयपुर संभाग में एक दो स्थानों पर भारी बारिश के आसार हैं। वहीं 28 जुलाई को भी बारिश की गतिविधियां भरतपुर, जयपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में जारी रहने की संभावना है। 29 जुलाई से राज्य में बारिश की में कमी होने के आसार हैं।