23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video : शहर में जल्द बनेगा अभय कमांड कंट्रोल रूम

- जिला कलक्टर, पुलिस अधीक्षक व सीओ सहित अन्य अधिकारी पहुंचे

2 min read
Google source verification


श्रीगंगानगर.

शहर में सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखने के लिए अभय कमांड योजना के तहत बनाए जाने वाले कंट्रोल रूम की जमीन की तलाश जारी है। रविवार को पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने मल्टीपर्पज स्कूल की कॉर्नर की जमीन देखी।इसे कंट्रोल रूम के लिए उपयुक्त स्थान बताया जा रहा है। अभी इसको फाइनल नहीं किया गया।

Video : वीआईपी कल्चर वालों पर कार्रवाई कराने वाले अधिकारियों का खुद नहीं छूटा मोह

सीओ सिटी तुलसीदास पुरोहित ने बताया कि अभय कमांड योजना के तहत शहर में विभिन्न स्थानों, चौराहों, बाजारों सहित अन्य जगहों पर करीब चार सौ से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।इन सीसीटीवी कैमरों को लगाने के लिए निर्धारित कंपनी के लोगों की ओर से पिछले दिनों सर्वे पूर्ण कर लिया गया। अब योजना के तहत आधुनिक कंट्रोल रूम स्थापित करने के लिए जमीन की तलाश की जा रही है। पिछले दिनों भी कई स्थानों पर इसके लिए जमीन देखी गई थी। रविवार को जिला कलक्टर ज्ञानाराम, पुलिस अधीक्षक हरेन्द्र कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने शहर में कई जगह जमीन देखी।

Video : दो सौ सीटों पर चुनाव लड़ेगी जनता दल यूनाइटेड

अधिकारियों को मल्टीपर्पज स्कूल के पुराने हॉस्टल वाली जगह मुफीद लगी है। यहां कार्नर पर काफी जगह है और शहर में भी है। उम्मीदहै कि एक-दो दिन में यहां 160 गुणा 140 फुट जमीन को फाइनल कर दिया जाएगा। इसके बाद यहां जल्द ही अभय कमांड योजना के तहत आधुनिक कंट्रोल निर्माण कार्य शुरू हो सकेगा।

Video : य़ातायात पुलिसकर्मियों का अपनों पर करम और गैरों पर सितम

इनका कहना है

- अभय कमांड के कंट्रोल स्थापना को लेकर मल्टीपर्पज विद्यालय के कार्नर की जमीन देखी है। अभी इस जमीन को फाइनल नहीं किया गया। इस संबंध में चर्चा करके ही अंतिम फैसला होगा।
ज्ञानाराम, जिला कलक्टर श्रीगंगानगर।

प्लेटलेट्स बढ़े न बढ़े, बढ़ रहा है धंधा

Video : श्रीगंगानगर : गिलहरी ने नचाया नाच