29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चालीस करोड़ की धोखाधड़ी का आरोपी गिरफ्तार

- छह साल से पहले दर्ज हुआ था मामला, एसओजी कर रही जांच

2 min read
Google source verification

श्रीगंगानगर. स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने श्रीगंगानगर में चालीस करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) के एडीजी वी.के सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पंकज अग्रवाल नागपाल कॉलोनी श्रीगंगानगर का रहने वाला है। सिंह ने बताया कि श्रीगंगानगर निवासी जितेन्द्र मित्तल ने 22 दिसंबर 2019 को जवाहर नगर थाना श्री गंगानगर में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इसमें बताया था कि उसकी गणपति मल्टी कोमोडिटी बिजनेस इंडिया प्रा. लि. सेवा में एक ब्रोकर कंपनी है। आरोपी पक्ष पंकज अग्रवाल, प्रदीप कुमार, प्रेम कुमार, कमली देवी, रेखा रानी और नेहा अग्रवाला द्वारा योजनाबद्ध तरीके से 5 खातों में 10 करोड़ रुपए मार्जन मनी जमा कराकर 150 करोड़ रुपए के केस्टर सीड़्स की खरीद की पोजिशन खड़ी कर ली। एनसीडीएक्स बाजार में आई गिरावट के बाद पीडित के खाते से 36,67,35,985 करोड़ के नुकसान को एक्सचेंज द्वारा पीड़ित व अन्य ग्राहकों के जमा मार्जिम में से समायोजित कर लिया। पीड़ित की गणपति कंपनी की एक्सचेंज को रकम बकाया नहीं रही व अन्य निवेशकों एवं लेनदारों की बड़ी रकम की अदायगी पीड़ित की कंपनी को करने के कारण उनको पुराना कारोबार बंद होने की कगार पर है।
एनसीडेक्स में खरीदे थे 150 करोड़ के केस्टर सीड्स
आरोपी पंकज अग्रवाल, प्रदीप कुमार, प्रेम कुमार, कमली देवी, रेखा रानी और नेहा अग्रवाल द्वारा आपराधिक ष़डयंत्र करते हुए फर्म मेसर्स गणपति मल्टीकोमोडिटी बिजनेस इंडिया प्रा. लि. में केस्टर सीड्स के लिए खोले गए खाते व आरोपियों द्वारा करीब 150 करोड़ की केस्टर सीड्स एनसीडेक्स में परिवादी की फर्म के माध्यम से खरीदी। पचास करोड़ घाटा लगने पर भुगतान नहीं करने से पीड़ित को हानि पहुंचाई। पीड़ित द्वारा आरोपियों की सम्पति विधिक प्रक्रिया से उसे भी नुकसान की पूर्ति के लिए कार्यवाही नहीं कर सके। इसके लिए आरोपियों द्वारा आपराधिक षड़यंत्र कर सम्पति को अपने परिवार व निजी संबंधियों के नाम पर स्थानान्तिरत कर लिया। अनुसंधान के बाद एसओजी ने आरोपी पंकज कुमार अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी की पत्नी ने लगाई याचिका, पुलिस से मांगा जवाब
इस मामले में नागपाल कॉलोनी निवासी पंकज अग्रवाल को डिटेन कर एसओजी जयपुर को भिजवाने पर उसकी पत्नी नेहा अग्रवाल ने शनिवार को श्रीगंगानगर न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट में याचिका दायर की। इसमें बताया कि उसके पति पंकज को बिना सूचना दिए अवैध रूप से हिरासत में ले लिया। इस संबंध में कोर्ट ने जवाहरनगर पुलिस को इस प्रकरण की वास्तु िस्थति इस रिमांड न्यायालय के समक्ष रविवार को सुबह 11 बजे से पहले पेश करने के आदेश किए है। इससे पहले याचिकाकर्ता नेहा ने आरोप लगाया कि पुलिस अधिकारियों ने एसओजी अधिकारियों के मौखिक आदेश पर पंकज को डिटेन कर जयपुर भिजवाया।

बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग